7 जून 2023। मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में इस वर्ष एमडी-एमएस (स्नातकोत्तर) की दो सौ से अधिक सीटें बढ़ने की उम्मीद है। इसमें पांच कालेजों में 130 सीटें बढ़ चुकी हैं। सर्वाधिक 76 सीटें जीएमसी में बढ़ी हैं।
निजी कालेजों में पीजी की लगभग 400 सीटें बढ़ेंगी। एक जुलाई से निजी और सरकारी कालेजों में पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू करने की तैयारी है। इसके पहले बढ़ी हुई सीटों की अनुमति राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से आ जाएगी।
बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी कालेजों में एमडी-एमएस की 433 सीटें बढ़ाने के लिए 438 करोड़ रुपये संबंधित कालेजों को दिए थे। यह राशि एनएमसी द्वारा निर्धारित बुनियादी संसाधन का मापदंड पूरा करने के लिए दी गई थी। देश भर में इस वर्ष 4058 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है।
पिछले वर्ष तक आठ सरकारी कालेजों में आल इंडिया कोटा मिलाकर पीजी की 838 सीटें थीं। वर्ष 2022 में जिन सरकारी कालेजोें में पीजी हो रही थी उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, दतिया और रतलाम शामिल थे।
इस वर्ष विदिशा समेत कुछ और कालेजों में एमडी-एमएस पाठ्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश के आठ निजी मेडिकल कालेजों में अभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 700 से अधिक सीटें हैं।

मप्र के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमडी-एमएस की सीट बढ़ेंगी
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 912
Related News
Latest News
- भारत और रूस Su-57 जेट के संयुक्त उत्पादन पर आगे बढ़े
- मेटा को स्पेनिश मीडिया को 500 मिलियन डॉलर देने का आदेश
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अनूठी पहल, पर्यटन को मिली नई उड़ान
- भारत में पहली बार भोपाल में लगी Coroventis CoroFlow हृदय जांच प्रणाली
- सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामले: साइबर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया, ऑनलाइन ठगों के नए तरीकों का खुलासा
- सोरोस ने उस NGO को फंड दिया जिसने 'मस्क के ट्विटर (X) को खत्म करने' की कोशिश की — रिपोर्ट














