7 जून 2023। मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में इस वर्ष एमडी-एमएस (स्नातकोत्तर) की दो सौ से अधिक सीटें बढ़ने की उम्मीद है। इसमें पांच कालेजों में 130 सीटें बढ़ चुकी हैं। सर्वाधिक 76 सीटें जीएमसी में बढ़ी हैं।
निजी कालेजों में पीजी की लगभग 400 सीटें बढ़ेंगी। एक जुलाई से निजी और सरकारी कालेजों में पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू करने की तैयारी है। इसके पहले बढ़ी हुई सीटों की अनुमति राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से आ जाएगी।
बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी कालेजों में एमडी-एमएस की 433 सीटें बढ़ाने के लिए 438 करोड़ रुपये संबंधित कालेजों को दिए थे। यह राशि एनएमसी द्वारा निर्धारित बुनियादी संसाधन का मापदंड पूरा करने के लिए दी गई थी। देश भर में इस वर्ष 4058 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है।
पिछले वर्ष तक आठ सरकारी कालेजों में आल इंडिया कोटा मिलाकर पीजी की 838 सीटें थीं। वर्ष 2022 में जिन सरकारी कालेजोें में पीजी हो रही थी उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, दतिया और रतलाम शामिल थे।
इस वर्ष विदिशा समेत कुछ और कालेजों में एमडी-एमएस पाठ्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश के आठ निजी मेडिकल कालेजों में अभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 700 से अधिक सीटें हैं।
मप्र के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमडी-एमएस की सीट बढ़ेंगी
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 804
Related News
Latest News
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
Latest Posts

