13 जून 2023। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने लोनिवि के अंतर्गत गठित परियोजना क्रियान्वयन इकाई यानि पीआईयू द्वारा संचालित भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष भवन विकास निगम के एमडी चन्द्रमोहन ठाकुर बनाये गये हैं जबकि सदस्यों में शामिल हैं : मुख्य अभियंता लोनिवि एआर सिंह, अतिरिक्त परियोजना संचालक इंदौर एसआर बघेल, मैनिट भोपाल से विशेष आमंत्रित तकनीकी सदस्य तथा सलाहकार मंत्रालय भोपाल रीतेश जैन। टास्क फोर्स से कहा गया है कि वह गुणवत्ता नियंत्रण कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन कर भवन निर्माण गुणवत्ता में सुधार लाने एवं
पीआईयू में कार्यरत इंजीनियरों के तकनीकी कौशल उन्नयन हेतु आवश्यक सुझाव दे। इस दौरान पीआईयू के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निरीक्षण प्रतिवेदनों का अध्ययन भी टास्क फोर्स द्वारा किया जाये। टास्क फोर्स को सात दिन के अंदर अपना प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया है।
सायबर फ्राड से बचाव के दियाा-निर्देश जारी हुये :
प्रमुख सचिव ने प्रमुख अभियंता लोनिवि, एमडी सडक़ विकास निगम भोपाल, संचालक पीआईयू भोपाल तथा एमडी भवन विकास निगम को सायबर फ्राड एवं दूरभाष पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के भी नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि दूरभाष एवं मोबाईल फोन पर प्राप्त सूचनाओं/निर्देशों/दस्तावेजों पर विश्वास
करने के पहले यह सुनिश्चित करें कि सूचना अथवा निर्देश देने वाला व्यक्ति अधिकृत व्यक्ति है या नहीं। किसी प्रकार का संशय होने पर आवश्यक छानबीन करें और सूचनाओं/निर्देशों/दस्तावेजों का सत्यापन करायें। साथ ही शासकीय कार्यों के साथ व्यक्तिगत जीवन में होने वाली धोखाधड़ी से भी बचें।
- डॉ. नवीन जोशी

लोनिवि के भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हेतु टास्क फोर्स गठित
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 982
Related News
Latest News
- भारत और रूस Su-57 जेट के संयुक्त उत्पादन पर आगे बढ़े
- मेटा को स्पेनिश मीडिया को 500 मिलियन डॉलर देने का आदेश
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अनूठी पहल, पर्यटन को मिली नई उड़ान
- भारत में पहली बार भोपाल में लगी Coroventis CoroFlow हृदय जांच प्रणाली
- सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामले: साइबर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया, ऑनलाइन ठगों के नए तरीकों का खुलासा
- सोरोस ने उस NGO को फंड दिया जिसने 'मस्क के ट्विटर (X) को खत्म करने' की कोशिश की — रिपोर्ट














