20 जून 2023। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को ब्याज से मुक्ति दिलाने के लिए ब्याज माफी योजना लागू की है। आठ लाख किसानों को इसका लाभ मिल गया, पर तीन लाख 19 हजार किसान ऐसे हैं, जिन्होंने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया।
योजना में प्रविधान है कि इसका लाभ तभी मिलेगा, जब आवेदन किया जाएगा। छूटे हुए किसानों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए सहकारिता विभाग ने सभी चार हजार 543 सहकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को चिह्नित कर उनके आवेदन कराएं, ताकि उनके ऊपर से भी ब्याज का बोझ उतर जाए। 30 सितंबर तक आवेदन करने वाले किसान ब्याज माफी के पात्र होंगे।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जिन आठ लाख किसानों ने आवेदन किए थे, उनका ब्याज माफ किया जा चुका है। योजना के लिए कुल 11 लाख 19 हजार किसान पात्र हैं।
सहकारी समितियों ने किसानों को चिन्हित कर आवेदन करने के लिए कहा था। इसके लिए व्यक्तिगत संपर्क भी किया पर तीन लाख 19 हजार किसानों ने अब तक आवेदन नहीं किया है।
नियमानुसार ऐसे किसानों को ब्याज माफी की पात्रता नहीं है। यद्यपि, 30 सितंबर तक आवेदन करने वालों को योजना का लाभ मिलेगा। सहकारी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों ने आवेदन नहीं किए हैं, उनसे संपर्क करें और आवेदन कराएं।
दरअसल, जब तक ब्याज माफी नहीं होगी, तब तक अपात्र किसान को खरीफ फसल की बोवनी के लिए समिति से खाद भी नहीं मिलेगा। सरकार ने इस वर्ष यह व्यवस्था की है कि जिन किसानों को ब्याज माफी मिलेगी, वे जितनी राशि जमा करेंगे, उसके अनुपात में खाद मिल जाएगी।
मध्य प्रदेश में 8 लाख किसानों को ब्याज माफी, 3 लाख 19 हजार ने नहीं भरे आवेदन
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 839
Related News
Latest News
- शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को किया लॉन्च, स्टेज पर दिखी बेटे की घबराहट
- भारत ने अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक मारक क्षमता
- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों और नवाचारों से प्रदेश बनेगा माइनिंग कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- इंडियनऑयल और एयर इंडिया के बीच सतत विमानन ईंधन (SAF) आपूर्ति हेतु समझौता
- OpenAI ने वर्चुअल रिश्तों की दुनिया में मचाई खलबली, अपडेट के बाद अब पहले जैसे नहीं रहे
- भारत-चीन रिश्तों में “स्थिर प्रगति”, शी से मिलने को उत्सुक मोदी