Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 827
23 जून 2023। राज्य के जल संसाधन विभाग ने मेसर्स जयप्रकाश एसोसियेट्स नोएडा उप्र का पंजीयन दो साल के लिये निलम्बित कर उसे ब्लेक लिस्टेड कर दिया है। अब यह कंपनी अन्य किसी टेण्डर में भाग नहीं ले पायेगी।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि बाणसागर परियोजना की बहुती मुख्य नहर, रामनगर परियोजना एवं नईगढ़ी सिंचाई परियोजना में कंपनी को प्रेशराईज्ड पाईप सिस्टम से जलप्रदाय का ठेका दिया गया था जो 350 करोड़ 2 लाख 13 हजार 850 रुपयों का था। इस ठेके को तीन साल में अर्थात 24 सितम्बर 2020 तक पूरा करना था परन्तु पांच साल बीतने पर भी कंपनी 70 हजार हैक्टेयर कमाण्ड विकसित नहीं कर पाई थी।
- डॉ. नवीन जोशी