28 जून 2023। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अशोक कुमार सिंह को विमानन विभाग में लंबित विभागीय जांचों के लिये नया जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। लम्बे समय बाद सामान्य प्रशासन विभाग से सहमति मिलने पर विमानन विभाग ने यह नियुक्ति की है। यह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वर्तमान में राज्य भूमि सुधार आयोग में वरिष्ठ सलाहकार के पद पर पदस्थ है तथा जीएडी की कुछ अन्य विभागीय जांचों के लिये भी जांच अधिकारी के रुप में नियुक्त है।
उल्लेखनीय है कि विमानन विभाग में चार अफसरों के मामले लंबित हैं। विमानन संचालनालय में वर्ष 2019 में एक अनिवार्य सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर संजय सुराना, इंजीनियर मधुकांत, सीनियर पायलट कैप्टन सैयद माजिद अख्तर एवं जूनियर पायलट शिव जायसवाल के विरुध्द विभागीय जांच संस्थित है। ये दो पायलट वे हैं जिनसे दो साल पहले 6 मई 2021 को ग्वालियर में स्टेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा सीनियर पायलट केप्टन अख्तर इस मामले में अभी भी निलम्बित चल रहे हैं। इस जांच के लिये पहले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सतीश मिश्रा को नियुक्त किया गया था परन्तु कुछ ही दिनों में उन्होंने बिना जांच किये पद छोड़ दिया। अब नया जांच अधिकारी नियुक्त होने से लंबित विभागीय जांचें शीघ्र पूर्ण हो जायेंगी तथा ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त पड़े स्टेट प्लेन का निपटारा भी हो जायेगा क्योंकि इसे दो पायलटों के विरुध्द विभागीय जांच के चलते नीलाम नहीं किया गया है और इसे साक्ष्य के रुप में वहीं रखा गया है।
- डॉ.नवीन जोशी
रिटायर्ड आईएएस विमानन विभाग में जांच अधिकारी अधिकारी बने
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 764
Related News
Latest News
- भारत ने Jane Street पर लगाया बैन, 4.3 अरब डॉलर के डेरिवेटिव लाभ के बाद उठाया कदम
- "सबको शिक्षा" ही विकास मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "बिग ब्यूटीफुल बिल" अमेरिकी कांग्रेस में पारित, अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा असर?
- त्रिनिडाड और टोबैगो में बोले पीएम मोदी: भारतीय प्रवासी हमारी ताकत, संस्कृति के संवाहक
- अब मध्यप्रदेश में महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम — सरकार ने दी अनुमति, सुरक्षा और सहमति होंगे अनिवार्य
- Microsoft का बड़ा दावा: AI अब डॉक्टरों से बेहतर कर सकता है जटिल बीमारियों का निदान
Latest Posts
