12 जुलाई 2023। भोपाल गैस त्रासदी मामले में मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा हाईकोर्ट में त्रैमासिक रिपोर्ट पेश की गयी। रिपोर्ट में बताया कि उनकी अनुशंसाओं का केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है। हाईकोर्ट जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ ने अनुशंसाओं का अनुपालन करने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देशित किया है। अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।
सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2012 में भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन सहित अन्य की ओर से दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पीड़ितों के उपचार व पुनर्वास के संबंध में 20 बिंदुओं में निर्देश जारी किये थे। इन बिंदुओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी का गठित करने के निर्देश भी जारी किए थे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि मॉनिटरिंग कमेटी प्रत्येक तीन माह में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश करेगी। रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
पीड़ितों के हेल्थ कार्ड तक नहीं बने : इसके बाद उक्त याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई की जा रही थी। याचिका के लंबित रहने के दौरान मॉनिटरिंग कमेटी की अनुशंसाओं का परिपालन नहीं किये जाने के खिलाफ भी अवमानना याचिका दायर की गयी। अवमानना याचिका में कहा गया था कि गैस त्रासदी के पीड़ित व्यक्तियों के हेल्थ कार्ड तक नहीं बने हैं। अस्पतालों में अवश्यकता अनुसार उपकरण व दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। बीएमएचआरसी के भर्ती नियम का निर्धारण नहीं होने के कारण डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ स्थाई तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान नहीं करते।
एम्स में मुक्त में इलाज के हैं निर्देश : याचिकाकर्ता की तरफ से युगलपीठ को बताया गया था कि आयुष्मान योजना के तहत सिर्फ कैंसर का उपचार होता है। जांच व अन्य उपचार के लिए गैस पीड़ितों को भुगतान करना पड़ रहा है। युगलपीठ ने सितम्बर 2021 में आदेश जारी किये थे कि एम्स भोपाल में गैस पीड़ितों का फ्री में उपचार किया जाए। गैस पीड़ितों के डिजिटल कार्ड नहीं बने हैं। जिसके कारण उन्हें यह सुविधा नहीं मिल रही है। युगलपीठ ने नेशनल इन्फॉर्मेशन सेन्टर के डायरेक्टर को गैस पीड़ितों के डिजिटल कार्ड बनाने तथा आदेशों के परिपालन के लिए मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश जारी किये थे।
भोपाल गैस त्रासदी मामले में हाई कोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश- मॉनिटरिंग कमेटी की अनुशंसाओं पर अमल करें
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 675
Related News
Latest News
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
- 🔴 सुनियोजित अपराध, शिकार बनीं भोपाल की छात्राएं — अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, धर्म विशेष की लड़कियों को बनाया गया टारगेट
- रूसी हिरासत में मारी गई यूक्रेनी पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सच्चाई की कीमत पर सवाल
Latest Posts
