25 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है। चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से हाईकमान की बैठकों का दौर जारी है। राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुट गई है। चुनावी तैयारियों के बीच बड़ी खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास को लेकर बयान देते हुए कहा कि संत रविदास जी अद्भुत संत थे और भारतीय संस्कृति सियाराम मय सब जानी के मार्ग पर चलते हुए समरसता का संदेश दिया। बता दें कि एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में बीजेपी आलाकमान की बैठक में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को आ रहे हैं। 15 दिनों के भीतर यह उनका दूसरा दौरा है। इस दौरान वह बैठक में शामिल होकर चुनाव पर मंथन करेंगे।
सागर में बनने जा रहे सन्त रविदास के भव्य मंदिर को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सन्त रविदास जी अद्भुत सन्त थे। उन्होंने अपनी भक्ति और सेवा के भाव से इतिहास रचा और अब भाजपा सरकार उनका एक भव्य स्मारक मंदिर सागर में बनाने जा रही है। सीएम ने कहा कि यह घोषणा हमने रविदास जयंती पर की थी और वह अब साकार हो रही है। इसे लेकर आज से 5 यात्राएं शुरू होगी और प्रदेश भर से जल और मिट्टी एकत्रित की जाएगी।
12 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 604
Related News
Latest News
- भारत ने अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक मारक क्षमता
- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों और नवाचारों से प्रदेश बनेगा माइनिंग कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- इंडियनऑयल और एयर इंडिया के बीच सतत विमानन ईंधन (SAF) आपूर्ति हेतु समझौता
- OpenAI ने वर्चुअल रिश्तों की दुनिया में मचाई खलबली, अपडेट के बाद अब पहले जैसे नहीं रहे
- भारत-चीन रिश्तों में “स्थिर प्रगति”, शी से मिलने को उत्सुक मोदी
- व्हाइट हाउस को यूक्रेन संकट में दिखी “उम्मीद की किरण”