
26 जुलाई 2023। कर्जे में डूबे मध्य प्रदेश में विगत 1 फरवरी 2023 से 15 जून 2023 तक साढ़े चार माह में मंत्रीमंडल के सदस्यों एवं अफसरों ने शासकीय हेलीकाप्टर से 127.50 घण्टे, निजी विमान से 168 घण्टे एवं निजी हेलीकाप्टर से 128.30 घण्टे की यात्रायें की।
इन यात्राओं के उद्देश्य और उसे निकले परिणाम पर फिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी विमान/हेलीकाप्टर की सेवायें विमानन विभाग में एम्पेनल्ड संस्थाओं से किराये पर ली जाती हैं। इन साढ़े चार माहों हेतु निजी संस्थाओं के अंतर्गत सारथी एयरवेज नई दिल्ली के
संचालक गुलाब सिंह तंवर को 2 करोड़ 29 लाख 48 हजार 910 रुपये, एयरो एयरक्राफ्ट सेल्स एण्ड चार्टर नई दिल्ली के संचालक शैलेन्द्र प्रताप सिंह को 5 करोड़ 18 लाख 2 हजार 145 रुपये, यूनिवर्सल एयरवेज नई दिल्ली के संचालक नरवर को 4 करोड़ 31 लाख 80 हजार 887 रुपये एवं सिमसेम एयरवेज मुम्बई के
संचालक प्रदीप सैनी महक को 95 लाख 8 हजार 386 रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार, कुल 12 करोड़ 74 लाख 40 हजार 328 रुपये का भुगतान निजी संस्थाओं को किया गया।
- डॉ. नवीन जोशी