8 अगस्त 2023। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के भोपाल-विदिशा और राजगढ़ जिले में स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। रिटायर्ड कर्मचारी अशफाक खान के पास 10 करोड़ से ज्यादा चल और अचल संपत्ति मिली है। टीम ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुए कर्मचारी के ठिकानों पर छापा मारा है। कर्मचारी के भोपाल स्थित घर और विदिशा जिले की लटेरी में कार्रवाई की गई है। जिसमें आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई शिकायत की जांच के बाद चल रही कार्रवाई में लगभग ₹10 करोड़ से अधिक की चल व अचल संपत्ति मिलने की जानकारी सामने आई है। इस पूरे मामले में भोपाल लोकायुक्त की टीम अभी मौके पर मौजूद है और कार्रवाई जारी है।
16 से अधिक चल और 50 से ज्यादा अचल संपत्ति: भोपाल में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास से मिली जानकारी के अनुसार अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ थे। रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है और लगभग 50 से अधिक अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है। अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं। जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है।
रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 10 करोड़ से ज्यादा मिली चल-अचल संपत्ति
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 705
Related News
Latest News
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
- अमेरिका रूसी तेल पर शुल्क लगाकर भारत को 'तंग' कर रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर
- छिंदवाड़ा प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा में, पीड़ित परिवारों के साथ बांटेंगे दुख
- दिग्विजय सिंह ने इंदौर विवाद पर पुलिस को दी चेतावनी, बोले– कार्रवाई करो वरना अदालत जाऊंगा
Latest Posts
