12 अगस्त 2023। राज्य सरकार फिलहाल नया स्टेट जेट प्लेन लेने के लिये उत्सुक नहीं है और उसने निजी कंपनियों से 12 माह के अनुबंध पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है और इसके लिये टेण्डर भी जारी कर दिये हैं। इस टेण्डर की तकनीकी बिड 29 अगस्त को खोली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछला प्रापुलर वाला स्टेट प्लेन जोकि टेक्सट्रान अमेरिका से 61 लाख 75 हजार यूएस डालर में खरीदा गया था, गत 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह स्टेट प्लेन अब उड़ान योग्य नहीं रह गया है और इसलिये राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया और 6 मार्च 2023 को एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट जारी किया। इसके बाद राज्य सरकार को नया जेट प्लेन क्रय करने हेतु रिक्वेस्ट फार प्रपोजल जारी करना था परन्तु उसने इसके स्थान पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का टेण्डर जारी कर दिया है।
टेण्डर में शर्तें रखी गईं हैं कि जेट प्लेन के साथ पायलट, इंजीनियर आदि क्रू भी निजी कंपनी को उपलब्ध कराने होंगे। यदि सेवा अच्छी रही तो अनुबंध 12 माह के बाद पुन: बढ़ाया जा सकेगा। हर माह न्यूनतम 60 घण्टे की उड़ान होगी। मेंटीनेंस के कारण यदि प्लेन ग्राउण्ड किया जाता है तो कंपनी को स्टेण्डबाय प्लेन रखना होगा।
- डॉ. नवीन जोशी
नया नहीं, किराये का जेट प्लेन लेगी मप्र सरकार
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 589
Related News
Latest News
- दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत – नीता अंबानी
- छोटे मीडिया हाउस, बड़ी ज़िम्मेदारी: दुष्प्रचार के विरुद्ध लड़ाई में आज़ाद प्रेस की रीढ़
- ब्रिटेन की बहादुर राजकुमारी गोदिवा: जिसने जनता के लिए तोड़ी परंपराएं और बना डाली मिसाल
- यूपी पीईटी पास करने वालों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने पीईटी की वैधता बढ़ा दी है। अब हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी
- सुरक्षा कवच: गूगल यूएसबी डेटा एक्सेस बंद करने की तैयारी में
- प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को शाहरुख, दीपिका और करण जौहर ने बताया भारत की सॉफ्ट पावर को आगे बढ़ाने वाला मंच
Latest Posts
