12 अगस्त 2023। राज्य सरकार फिलहाल नया स्टेट जेट प्लेन लेने के लिये उत्सुक नहीं है और उसने निजी कंपनियों से 12 माह के अनुबंध पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है और इसके लिये टेण्डर भी जारी कर दिये हैं। इस टेण्डर की तकनीकी बिड 29 अगस्त को खोली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछला प्रापुलर वाला स्टेट प्लेन जोकि टेक्सट्रान अमेरिका से 61 लाख 75 हजार यूएस डालर में खरीदा गया था, गत 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह स्टेट प्लेन अब उड़ान योग्य नहीं रह गया है और इसलिये राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया और 6 मार्च 2023 को एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट जारी किया। इसके बाद राज्य सरकार को नया जेट प्लेन क्रय करने हेतु रिक्वेस्ट फार प्रपोजल जारी करना था परन्तु उसने इसके स्थान पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का टेण्डर जारी कर दिया है।
टेण्डर में शर्तें रखी गईं हैं कि जेट प्लेन के साथ पायलट, इंजीनियर आदि क्रू भी निजी कंपनी को उपलब्ध कराने होंगे। यदि सेवा अच्छी रही तो अनुबंध 12 माह के बाद पुन: बढ़ाया जा सकेगा। हर माह न्यूनतम 60 घण्टे की उड़ान होगी। मेंटीनेंस के कारण यदि प्लेन ग्राउण्ड किया जाता है तो कंपनी को स्टेण्डबाय प्लेन रखना होगा।
- डॉ. नवीन जोशी
नया नहीं, किराये का जेट प्लेन लेगी मप्र सरकार
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 638
Related News
Latest News
- भोपाल का अनोखा ‘कचरा कैफ़े’: जहाँ कचरा लाओ, नाश्ता पाओ: पर्यावरण बचाने का अनोखा तरीका
- शिक्षकों को 'हमारे शिक्षक' ऐप से डेटा लीक होने का डर, विदेशी कर्मियों वाली अमेरिकी कंपनी पर उठे सवाल
- जैसे अंधेरा से अंधेरा खत्म नहीं किया जा सकता वैसे ही नशे से परेशानियों के हल नहीं पाए जा सकते - एम के सिंह, डीआईजी, सीआरपीएफ
- शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को किया लॉन्च, स्टेज पर दिखी बेटे की घबराहट
- भारत ने अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक मारक क्षमता
- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों और नवाचारों से प्रदेश बनेगा माइनिंग कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव