19 अगस्त 2023। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में असफल भुगतान के प्रकरण अब जिला कलेक्टर निपटायेंगे। इसके लिये राज्य शासन ने इन सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं।
जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित समस्त पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है एवं प्रतिमाह जनपद पंचायत/नगरीय निकायों के पदाभिहित अधिकारी द्वारा पेंशन प्रपोजल में नवीन स्वीकृति, खाता अपडेशन एवं पेंशन बंद करने संबंधी की गई कार्यवाही के आधार पर प्रतिमाह की 22 तारीख तक पेंशन प्रपोजल में शामिल पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान राज्य स्तर से सीधे पेंशन हितग्राहियों के बैंक/पोस्ट ऑफिस खाते में किया जाता है।
जून 2023 में पेंशन हितग्राहियों के असफल भुगतान (सामाजिक सुरक्षा वृद्वावस्था पेंशन को छोडक़र) के प्रकरण एवं 8,253 ऐसे प्रकरण जिनमें विगत 12 माह से सतत् भुगतान असफल हो रहा है, के संबंध में हितग्राही एवं संबंधित बैंक शाखाओं से
समन्वय कर उक्त प्रकरणों का परीक्षण करने व बैंक / पोस्ट ऑफिस की पासबुक के आधार पर हितग्राही के खाते की जानकारी को पेंशन पोर्टल पर अपडेट करने अथवा मृत/अपात्र होने की स्थिति में पेंशन बंद करने की कार्यवाही की जाये। किसी भी
पात्र हितग्राही को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होने अथवा मृत, अपात्र एवं अन्य व्यक्ति को पेंशन का भुगतान होने की स्थिति में संपूर्ण जबाबदेही संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों में आयुक्त/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी।
- डॉ. नवीन जोशी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के असफल भुगतान के प्रकरण कलेक्टर निपटायेंगे
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 565
Related News
Latest News
- नरगिस फाखरी का फिटनेस मंत्र: साल में दो बार 9 दिन का वॉटर फास्ट, बोलीं – 'जबड़े की रेखा उभर आती है, चेहरा चमकने लगता है'
- चीन को दलाई लामा के उत्तराधिकार की क्यों पड़ी है चिंता?
- भारतीय सेना को मिलेगी 12 अरब डॉलर की हथियार सौगात, रक्षा तैयारियों को मिलेगा नया बल
- कोंकणा सेन शर्मा ने 'मेट्रो...इन दिनों' में प्यार, रिश्तों और शादी की सच्चाई को किया उजागर
- भारत ने Jane Street पर लगाया बैन, 4.3 अरब डॉलर के डेरिवेटिव लाभ के बाद उठाया कदम
- "सबको शिक्षा" ही विकास मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव