15 सितंबर 2023। राज्य के वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्र कार्यालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में शुद्ध जलवायु प्रदान करने तथा शहरी निवासियों को प्रकृति की अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से नगर वनों एवं नगर वाटिकाओं की स्थापना की गई है। प्रदेश में स्थापित नगर वनों की संख्या 50 से अधिक है। वन विभाग द्वारा निरंतर नए नगर वन विकसित करने के प्रस्ताव केंद्र शासन को प्रेषित किये जा रहे हैं तथा विभाग का लक्ष्य प्रदेश में कम से कम ऐसे 100 नगर वन विकसित करने का है। इसके अलावा, देश के एकमात्र अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण तथा प्रधान मंत्री को मिशन लाईफ के साथ जोडक़र प्रो प्लेनेट पीपुल बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया है और लगभग 5 लाख 76 हजार विद्यार्थियों को जंगल भ्रमण करा कर प्रकृति से जोड़ा गया।
राजधानी भोपाल के चंदनपुरा में भी नगर वन बनाया गया है। इसके साथ ही भोपाल में कम से कम 15 ऐसे नगर वन हैं जो भोपाल के ऑक्सीजन बैंक हैं। इनमें शामिल हैं : लहारपुर, एकात पार्क, स्वर्ण जंयती पार्क, मोर वन शाहपुरा, मोर वन बैरागढ़, जम्बूरी मैदान नगर वन, सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर वन, कान्हा कुंज नगर वन, गुरू गोविद सिंह नगर वन, डा. श्यामा प्रसाद नगर वन, प्रियदर्शिनी नगर वन, नयापुरा टेकरी नगर वन आदि।
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में शुध्द जलवायु उपलब्ध कराने सौ नगर वन बनाये जायेंगे
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 691
Related News
Latest News
- यूपी के टॉप विकास खंडों को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये के पुरस्कार, डेल्टा रैंकिंग में दिखा उत्कृष्ट प्रदर्शन
- पहले करवाया लिंग परिवर्तन, फिर किया विवाह से इंकार; ट्रांसवुमन की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद, लुधियाना में वर्ष का तीसरा रोड शो 7 जुलाई को
- सब-लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया: भारतीय नौसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनने की ओर एक ऐतिहासिक कदम
- क्या चीन अमेरिका की AI बादशाहत को चुनौती दे सकता है?
- नागरिकों को मुफ्त नकद सहायता, कमजोर अर्थव्यवस्था को उबारने की कोशिश