15 सितंबर 2023। राज्य के वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्र कार्यालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में शुद्ध जलवायु प्रदान करने तथा शहरी निवासियों को प्रकृति की अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से नगर वनों एवं नगर वाटिकाओं की स्थापना की गई है। प्रदेश में स्थापित नगर वनों की संख्या 50 से अधिक है। वन विभाग द्वारा निरंतर नए नगर वन विकसित करने के प्रस्ताव केंद्र शासन को प्रेषित किये जा रहे हैं तथा विभाग का लक्ष्य प्रदेश में कम से कम ऐसे 100 नगर वन विकसित करने का है। इसके अलावा, देश के एकमात्र अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण तथा प्रधान मंत्री को मिशन लाईफ के साथ जोडक़र प्रो प्लेनेट पीपुल बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया है और लगभग 5 लाख 76 हजार विद्यार्थियों को जंगल भ्रमण करा कर प्रकृति से जोड़ा गया।
राजधानी भोपाल के चंदनपुरा में भी नगर वन बनाया गया है। इसके साथ ही भोपाल में कम से कम 15 ऐसे नगर वन हैं जो भोपाल के ऑक्सीजन बैंक हैं। इनमें शामिल हैं : लहारपुर, एकात पार्क, स्वर्ण जंयती पार्क, मोर वन शाहपुरा, मोर वन बैरागढ़, जम्बूरी मैदान नगर वन, सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर वन, कान्हा कुंज नगर वन, गुरू गोविद सिंह नगर वन, डा. श्यामा प्रसाद नगर वन, प्रियदर्शिनी नगर वन, नयापुरा टेकरी नगर वन आदि।
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में शुध्द जलवायु उपलब्ध कराने सौ नगर वन बनाये जायेंगे
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 771
Related News
Latest News
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा में, पीड़ित परिवारों के साथ बांटेंगे दुख
- दिग्विजय सिंह ने इंदौर विवाद पर पुलिस को दी चेतावनी, बोले– कार्रवाई करो वरना अदालत जाऊंगा
- उद्योग स्थापना के लिए मध्यप्रदेश बन चुका है देश का आइडियल डेस्टिनेशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- सऊदी अरब खरीदेगा दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो गेम प्रकाशक ‘Electronic Arts’, 55 अरब डॉलर का सौदा
- सुमित्रा पी श्रीवास्तव ने इंडियनऑयल के निदेशक (मार्केटिंग) का कार्यभार संभाला
- मध्यप्रदेश की बेटी त्रिशा तावड़े ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम, प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित