कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट के लिये है जरुरी
6 जून 2019। राजधानी के शासकीय जयप्रकाश अस्पताल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हेल्थ चेकअप हेतु विशेष क्लिीनिक खोला गया है। सेवा के लिये अपनी फिटनेस दिखाने हेतु इन अधिकारियों को यह हेल्थ चेकअप कराना जरुरी है तथा उन्हें चेकअप की रिपोर्ट भारत सरकार को कार्य निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट के अंतर्गत देनी होती है। अब तक 11 आईएएस अधिकारी इस विशेष क्लिीनिक में अपना हेल्थ चेकअप करा चुके हैं।
इस एक्जीक्युटिव हेल्थ चेकअप हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र की अपर मिशन संचालक श्रीमती ऊषा परमार ने निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने अपने अस्पताल परिसर के नवीन ओपीडी ब्लाक ए के अंदर आईसीयू के बगल में एक कक्ष आरक्षित किया है। इस कक्ष में पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4 वालंटियर तैनात किये गये हैं। सभी आईएएस अधिकारियों को सबह नौ बजे खाली पेट बुलाया गया है। इस विशेष क्लिनिक में आईएएस अधिकारियों की ब्लड जांच लिपिड प्रोफाईल जांच, चेस्ट एक्स रे, अल्ट्रा सोनोग्राफी, आांखों व दांतों की जांच आदि की जा रही है। इस पूरी जांच के लिये प्रत्येक आईएएस अधिकारी से पन्द्रह सौ रुपये लिये जा रहे हैं। यह राशि बाद में आईएएस अधिकारी मेडिकल बिल लगाकर रिएम्बर्स करा सकते हैं।
विशेष क्लिीनिक के एक डाक्टर ने बताया कि हमारे कक्ष में अब तक 11 आईएएस अधिकारियों ने अपना हेल्थ चेकअप करा लिया है। जो भोपाल से बाहर पदस्थ हैं वे वहां के सरकारी अस्पताल में यह जांच करा रहे हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
आईएएस अधिकारियों के हेल्थ चेकअप के लिये भोपाल में खुला क्लिनिक
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1944
Related News
Latest News
- चुनाव परिणाम पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: विश्वास सारंग
- मेक इन इंडिया के तहत भोपाल जिले में EMC 2.0 परियोजना की स्थापना की स्वीकृति
- दुबई में अरबों की जायदाद! भोपाल के शाहवर मछली ने ₹100 करोड़ के सौदे से हिलाया सिस्टम
- मध्य प्रदेश में जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने एआई और अनुसंधान के अवसरों का किया अवलोकन
- वॉशिंगटन शिखर सम्मेलन: क्या यूरोप और कीव हार की ओर बढ़ रहे हैं?
- उज्जैन नगर भ्रमण पर निकले राजाधिराज बाबा महाकाल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभामंडपम् में भगवान श्री चंद्रमोलेश्वर का किया पूजन-अर्चन
Latest Posts












