कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट के लिये है जरुरी
6 जून 2019। राजधानी के शासकीय जयप्रकाश अस्पताल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हेल्थ चेकअप हेतु विशेष क्लिीनिक खोला गया है। सेवा के लिये अपनी फिटनेस दिखाने हेतु इन अधिकारियों को यह हेल्थ चेकअप कराना जरुरी है तथा उन्हें चेकअप की रिपोर्ट भारत सरकार को कार्य निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट के अंतर्गत देनी होती है। अब तक 11 आईएएस अधिकारी इस विशेष क्लिीनिक में अपना हेल्थ चेकअप करा चुके हैं।
इस एक्जीक्युटिव हेल्थ चेकअप हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र की अपर मिशन संचालक श्रीमती ऊषा परमार ने निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने अपने अस्पताल परिसर के नवीन ओपीडी ब्लाक ए के अंदर आईसीयू के बगल में एक कक्ष आरक्षित किया है। इस कक्ष में पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4 वालंटियर तैनात किये गये हैं। सभी आईएएस अधिकारियों को सबह नौ बजे खाली पेट बुलाया गया है। इस विशेष क्लिनिक में आईएएस अधिकारियों की ब्लड जांच लिपिड प्रोफाईल जांच, चेस्ट एक्स रे, अल्ट्रा सोनोग्राफी, आांखों व दांतों की जांच आदि की जा रही है। इस पूरी जांच के लिये प्रत्येक आईएएस अधिकारी से पन्द्रह सौ रुपये लिये जा रहे हैं। यह राशि बाद में आईएएस अधिकारी मेडिकल बिल लगाकर रिएम्बर्स करा सकते हैं।
विशेष क्लिीनिक के एक डाक्टर ने बताया कि हमारे कक्ष में अब तक 11 आईएएस अधिकारियों ने अपना हेल्थ चेकअप करा लिया है। जो भोपाल से बाहर पदस्थ हैं वे वहां के सरकारी अस्पताल में यह जांच करा रहे हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
आईएएस अधिकारियों के हेल्थ चेकअप के लिये भोपाल में खुला क्लिनिक
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1970
Related News
Latest News
- मनोरंजन के साथ ही कार्टून समाज को जागरूक करने वाली कला भी – मुख्यमंत्री साय
- स्वयंश्री कार्यक्रम मध्य प्रदेश में 3.8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बना रहा है
- खुद उतरे खेतों में-अन्नदाताओं को लगाया गले, आपको इमोशनल कर देगा सीएम डॉ. मोहन का ये अंदाज
- भारत ने स्विट्ज़रलैंड को नसीहत दी, नस्लवाद और भेदभाव से निपटने में मदद की पेशकश
- मिली लाड़ली बहना की राशि, खिले महिलाओं के चेहरे, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- नारी शक्ति के लिए खजाने में कोई कमी नहीं
- Apple का "Awe Dropping" इवेंट: पेश हुआ सबसे पतला iPhone Air और iPhone 17