आंतरिक लेखा प्रकोष्ठ में इस सेवा के 268 पद स्वीकृत हुये
9 जुलाई 2019। राज्य सरकार ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा सेवा के 1087 पद कर दिये हैं। इनमें से 268 पद नवगठित संचालनालय आंतरिक लेखा प्रकोष्ठ में रहेंगे। इस संबंध में 54 साल पहले बने मप्र अधीनस्थ लेखा सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 1965 में संशोधन कर दिया गया है। लेखा सेवा के ये सभी पद तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय रहेंगे।
नये संशोधन के अनुसार, अब लेखा सेवा के अंतर्गत सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के 348, सहायक कोषालय अधिकारी के 123, उप कोषालय अधिकारी के 30, व्याख्याता लेखा प्रशिक्षण विद्यालय के 15, सहायक पेंशन अधिकारी के 155, परियोजना लेखाधिकारी के 56, कनिष्ठ लेखाधिकारी के 171, प्रतिनियुक्ति आरक्षित के 135, प्रशिक्षण आरक्षित के 27 तथा अवकाश रक्षित के 27 पद इस प्रकार कुल 1087 पद होंगे।
सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के 348 कुल पदों में से आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल के कार्यालय में 19, संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में 10-10 पद, संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा उज्जैन, सागर, एवं रीवा में 7-7 पद तथा संचालनालय आंतरिक लेखा परीक्षण प्रकोष्ठ में 268 पद होंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि लेखा सेवा के पदों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। अभी इस सेवा के छह सौ पद रिक्त हैं जिन्हें अब भरा जायेगा। राज्य सरकार ने इंटरनल आडिट के लिये भी दल गठित करने का निर्णय लिया है जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा एवं राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों के अलावा लेखा सेवा के 268 अधिकारी भी होंगे।
प्रदेश में लेखा सेवा के 1087 पद हुये
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2329
Related News
Latest News
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
Latest Posts

