23 जनवरी 2024। राज्य की मुख्य सचिव वीरा राणा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये कैम्पा फण्ड से राशि लेने के लिये कुल 1391 करोड़ 15 लाख रुपयों के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब राज्य का वन विभाग इस स्वीकृत राशि के अनुमोदन के लिये केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र के पास जमा कैम्पा फण्ड में वह राशि जमा होती है जो नेट प्रेजेन्ट वेल्यु के तहत ली जाती है। किसी व्यक्ति या निकाय को वन भूमि डायवर्सन कर देने पर वृक्षारोपण हेतु नेट प्रेजेन्ट वेल्यु ली जाती है। मुख्य सचिव द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में शामिल हैं : 25 हजार 494 हैक्टेयर बिगड़े वनों के सुधार हेतु 199 करोड़ 6 लाख रुपये, 5 हजार 53 हैक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण हेतु 47 करोड़ 9 लाख रुपये, 75 हैक्टेयर क्षेत्र में चंदन वृक्षारोपण हेतु 95 लाख रुपये, 6 हजार 658 हैक्टैयर क्षेत्र में मिश्रित वृक्षारोपण हेतु 85 करोड़ 44 लाख रुपये, 81 हैक्टेयर क्षेत्र में गुग्गल वृक्षारोपण हेतु 1 करोड़ 3 लाख रुपये, 615 हैक्टेयर क्षेत्र में सलई वृक्षारोपण हेतु 4 करोड़ 79 लाख रुपये, 4 हजार 196 हैक्टेयर क्षेत्र में वन विहीन पहाडिय़ों को हरा-भरा करने हेतु वृक्षारोपण हेतु 55 करोड़ 51 लाख रुपये, 117 हैक्टेयर क्षेत्र में अंजन वृक्षारोपण हेतु91 लाख रुपये, जैव विविधता संरक्षण नरो हिल्स सतना में 30 हैक्टेयर क्षेत्र में बायोडायवर्सिटी पार्क की स्थापना हेतु 3 करोड़ 26 लाख रुपये, जल ग्रहण क्षेत्र उपचार के अंतर्गत माइक्रो शेड मैनेजमेंट प्लान सिंगरौली हेतु 11 करोड़ रुपये तथा चीता पुनस्र्थापना हेतु गांधी सागर अभयारण्य मंदसौर में वेटनरी केयर सेंटर की स्थापना हेतु 65 लाख रुपये।
- डॉ. नवीन जोशी
मुख्य सचिव ने कैम्पा फण्ड से 1391 करोड़ रुपये स्वीकृत किये
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 1110
Related News
Latest News
- ‘चंपक’ नाम को लेकर BCCI पर केस, दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रेडमार्क याचिका
- भोपाल: पीएचक्यू बना ई-ऑफिस, अब जिलों की बारी
- कश्मीर हमले पर मोदी सरकार की सख्ती: सेना को मिली "पूर्ण ऑपरेशनल आज़ादी", पाकिस्तान पर फिर उठा सवाल
- "2017 से पहले सरकारें माफिया के सामने झुक चुकी थीं": सीएम योगी का बड़ा बयान
- ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन: तेज़ी से लिए गए फैसले और बढ़ते टकराव
- प्रदेश में 2000 मेगावाट सौर पार्क व 1000 मेगावाट कंपोजिट ऊर्जा भंडारण परियोजना स्थापित किए जाने की स्वीकृति
Latest Posts
