Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 1108
27 जनवरी 2024। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का तीन माह का लेखानुदान स्वीकृत करने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों के तीन माह के बजट प्रस्ताव स्वयं तैयार कर उनके पास भेजे थे और अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ बारी-बारी से विभाग प्रमुखों को बुलाकर उनके प्रस्तावों पर परामर्श जाना था। अब यह प्रक्रिया समाप्त हो गई है तथा इसके बाद वित्त विभाग तीन माह के लेखानुदान को अंतिम मंजूरी प्रदान करेगी तथा केबिनेट के अनुमोदन के बाद इसे फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र में प्रस्तुत कर पारित किया जायेगा। शेष नौ माह के बजट के लिये जुलाई सत्र में आम बजट पेश किया जायेगा। लेखानुदान में आवश्यक खर्चों को ही शामिल किया जा रहा है।
- नवीन जोशी