
🚃 प्रधानमंत्री ने 103 अमृत स्टेशनों का किया लोकार्पण, मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन भी शामिल
22 मई 2025 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर से देशभर के 103 आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन स्टेशनों को "अमृत भारत स्टेशन" योजना के तहत विकसित किया गया है। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम स्टेशन भी इस सूची में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के 1300 से अधिक स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से 103 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे का यह रूप भारत की संस्कृति और विरासत को आधुनिकता से जोड़ने वाला होगा।
बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहे। नर्मदापुरम में उद्घाटन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री डॉ. राकेश सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यात्री स्टेशनों के असली मालिक हैं, इसलिए सभी को उनकी साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है, जिससे स्थानीय व्यापार, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने देश की सुरक्षा नीति पर भी स्पष्ट संदेश दिया कि अब पाकिस्तान से व्यापार नहीं, केवल पीओके पर चर्चा होगी। "यह प्रतिशोध नहीं, न्याय का नया स्वरूप है," उन्होंने कहा।
🚆 रेलवे विकास में नया अध्याय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण भारतीय रेलवे विश्वस्तरीय स्वरूप ले रही है। प्रदेश में अब आधुनिक रेल कोच निर्माण की शुरुआत होगी। बीईएमएल को कोच फैक्ट्री स्थापित करने के लिए ज़मीन आवंटित की गई है।
उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम, बुधनी, इटारसी और सोहागपुर को मिलाकर एक नया औद्योगिक और पर्यटन महानगर विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार पर्यटन, कृषि उद्योग और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। 31 मई को भोपाल में अहिल्या माता की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
🚆 2027 तक 500 स्टेशन होंगे विकसित
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक 500 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण पूरा किया जाएगा। इन स्टेशनों में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।