×

प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षायें 29 जून से

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 872

Bhopal: उच्च शिक्षा आयुक्त ने मांगा जिला कलेक्टरों से सहयोग
13 जून 2020। प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षायें 29 जून से आरंभ होकर 31 जुलाई तक चलेंगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं के संचालन हेतु सहयोग मांगा है।
पत्र में कहा गया है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र को कोविड-19 हेतु क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है और यदि ऐसे भवनों को परीक्षा हेतु उपलब्ध कराया जाना संभव न हो तो किसी अन्य भवन को परीक्षा केंद्र हेतु चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाये। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों को प्रतिदिन पति पाली की परीक्षा समाप्ति के पश्चात सेनेटाईज कराया जाये। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की भीड़ नियंत्रित न हो इसके लिये पुलिस प्रशासन का सहयोग दिलाया जाये। आवश्यक्ता पडऩे पर परीक्षा केंद्रों पर तत्काल डाक्टर एवं एम्बूलेंस आदि की सुविधा मिले।
कुलसचिवों से भी किया आग्रह :
उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को भी पत्र लिखकर कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षायें भी 29 जून से 31 जुलाई के बीच होनी हैं, इसलिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें।

Related News

Latest News

Global News