×

ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग हुई और आसान, बदल गया टिकट खरीदने का यह नियम, जाने तरीका

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 148924

Bhopal: भोपाल। ट्रेन से यदि आपको कम दूरी की यात्रा करनी हो, तो टिकट के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर धक्के खाने की जरूरत नहीं है. अब कम दूरी की जनरल टिकट यात्री अपने मोबाइल से जनरेट कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को रेलवे के यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा. रेलवे ने इस ऐप में अब आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता खत्म कर दी है. इसके बाद अब 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा का टिकट भी इस एप के माध्यम से लिया जा सकेगा.

बदलाव से मिलेगा यात्रियों को यह फायदा
ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए आमतौर पर टिकट विंडो पर ही लाइन में लगना होता है. इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे ने अपने यूटीएस मोबाइल एप में महत्वपूर्ण बदलाव किया है, इससे अब जनरल टिकट लेना आना होगा. अभी तक इस यूटीएस मोबाइल एप के जरिए सिर्फ 50 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए ही जनरल टिकट जनरेट होता था. इस वजह से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा के लिए जनरल टिकट लेने के लिए मजबूरन यात्रियों को टिकट काउंटर पर जाना पड़ता था, लेकिन अब रेलवे ने इसमें बदलाव किया है.

आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता खत्म
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि ''रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, इसके तहत अब मोबाइल टिकटिंग एप यूएसटी ऑन मोबाइल एप में भी बदलाव किया है. अब इस एप के जरिए 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा का भी जनरल टिकट लिया जा सकेगा. इससे समर सीजन में ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा.''

Share

Related News

Latest News

Global News