पार्टी ने बीते पांच साल के काम को उपलब्धि बताते हुए अपने संकल्प पत्र को अगले पांच साल के लिए विजन बताया हैकांग्रेस का ट्वीटर वॉर, हैशटैग बीजेपी जुमला मेनिफेस्टो का छेड़ा अभियान
8 अप्रैल 2019। पार्टी ने बीते पांच साल के काम को उपलब्धि बताते हुए अपने संकल्प पत्र को अगले पांच साल के लिए विजन बताया है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो के जारी होने के बाद से ही जनता इंतेज़ार में थी की आखिर कब बीजेपी अपना चुनावी एजेंडा जनता से शेयर करेगी.लेकिन जनता से भी ज्यादा बीजेपी के मेनिफेस्टो का कॉग्रेस को इंतज़ार था.विरोधी दल ये जानना चाहता था की किन मुद्दो पर बीजेपी काम करेगी. मेनिफेस्टो जारी होते ही इसे कांग्रेस ने जुमला पत्र बताते हुए ट्वीटर पर इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दी.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प-पत्र का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने बीते पांच साल के काम को उपलब्धि बताते हुए अपने संकल्प पत्र को अगले पांच साल के लिए विजन बताया है.
पार्टी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने से लेकर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा दिलाया है. बीजेपी ने राम मंदिर बनाने के अपने घोषणा को दोहराया है. उसने कहा है मंदिर निर्माण के लिए हर संभव कोशिश होगी. बीजेपी ने कांग्रेस के जन आवाज के मुकाबले में अपने घोषणा पत्र में घुसपैठ को रोकने से लेकर राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया है. बीजेपी ने 5 किलोमीटर में बैंकिंग की सुविधा से लेकर धारा 35ए हटाने की कोशिश की बात कही है.
कांग्रेस का ट्वीटर वॉर, हैशटैग बीजेपी जुमला मेनिफेस्टो का छेड़ा अभियान
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1666
Related News
Latest News
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत
- भारत की BRICS अध्यक्षता 2026: फोकस इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और लोगों पर केंद्रित नीति
- बुंदेलखंड के सबसे बड़े लोकगीत मंच 'बुंदेली बावरा' में नारी शक्ति ने रचा इतिहास, टीकमगढ़ की सविता राज रहीं विजेता
- इंडियनऑयल और मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन














