नये सिरे से जनकल्याण पोर्टल पर पंजीयन होगा और नया कार्ड बनेगा
17 जून 2019। प्रदेश के असंगठित श्रमिकों के लिये पिछली शिवराज सरकार द्वारा बनाई संबल योजना अब वर्तमान कमलनाथ सरकार में नया सवेरा योजना कहलायेगी। इसके लिये जनकल्याण पोर्टल पर नये सिरे से पंजीयन होगा और नया परिचय-पत्र बनेगा तथा इस योजना के तहत उन्हें लाभ मिलेगा। इस संबंध में श्रमायुक्त ने नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
जनकल्याण पोर्टल पर अब नये सिरे से इसके पात्र हितग्राहियारें का पंजीयन होगा जिसमें उनका आधार नंबर लिया जायेगा व मोबाईल नंबर भी दर्ज किया जायेगा। आधार सत्यापन के बाद नवीन पंजीयन प्रमाण-पत्र जनकल्याण पोर्टल से उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा। प्रदेश में कार्यरत लोक सेवा केंद्र तथा एमपी आनलाईन इस नवीन पंजीयन के लिये अधिकृत किये गये हैं।
नया सवेरा कार्ड प्राप्त करने के लिये श्रमिक को पुराना कार्ड नंबर, आधार नंबर व मोबाईल नंबर देना होगा। श्रमिकों के नाम एवं आधार नंबर का बायो-मीट्रिक/ओटीपी का उपयोग कर ई-केवायसी से प्राप्त जानकारी के सत्यापन के उपरान्त नवीन लेमीनेटेड कार्ड पोर्टल से जनरेट कर नि:शुल्क प्रदाय किया जायेगा। इसके लिये कुछ शुल्क लगेगा जिसका निर्धारण राज्य का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग करेगा। इस नवीन योजना का क्रियान्वयन 15 सितम्बर तक पूर्ण किया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
किसान कर्ज वितरण में गड़बड़ी करने पर बैंक मैनेजर निलम्बित
17 जून 2019। कृषकों को ऋण वितरण, कृषि आदान आपूर्ति इत्यादि में लापरवाही बरतने एवं कृषकों को समयावधि में शासन निर्देशानुसार ऋण वितरण न करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैंक की पिपल्यासडक़ ब्रान्च के मैनेजर पारसमल भंडारी को निलम्बित कर दिया है। इस ब्रांच मैनेजर के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों ने भी शिकायत की थी। निलम्बनकाल में श्री भण्डारी का मुख्यालय सतवास निर्धारित किया गया है।
शिवराज की संबल योजना अब कमलनाथ की "नया सवेरा" योजना कहलायेगी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2395
Related News
Latest News
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
Latest Posts

