
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 240
9 सितंबर 2025। मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा के कलेक्टर बदले गए हैं।
नए आदेशों के मुताबिक, डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को इंदौर संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को उज्जैन का आयुक्त बनाया गया है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इंदौर प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि यहाँ कलेक्टर, आयुक्त और निगमायुक्त—तीनों पदों पर नए चेहरे नियुक्त हुए हैं। खास बात यह है कि दीपक सक्सेना अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं और अब राज्य की जनसंपर्क व्यवस्था की कमान उनके हाथ में होगी।