×

बी एल एफ मंजुल पोएट्री काम्पटीशन के लिए प्रविष्टियाँ आरम्भ

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 131967

Bhopal: भोपाल. भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के तहत युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरुस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री काम्पटीशन आयोजित किया जा रहा है. विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे.

बी एल एफ के निदेशक श्री राघव चंद्रा ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंजुल प्रकाशन के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है. पहले वर्ग में कक्षा 9 से 12 तथा दूसरे वर्ग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगी पिता (Father), साहस (Courage) अथवा चन्‍द्रयान (Moon Mission) में से किसी एक विषय पर अधिकतम 30 पंक्तियों में 31 दिसम्बर तक हिंदी में blf24.hindipoetry@gmail.com तथा अंग्रेजी भाषा में blf24.englishpoetry@gmail.com पर पीडीएफ फाइल बनाकर भेज सकते हैं. किसी भी तरह की पूछताछ के लिए blf24.enquirypoetry@gmail.com पर मेल किया जा सकता है। विजेताओं को भोपाल लिटरेचर फेस्‍टीवल के दौरान 14 जनवरी 2024 को आयोजित एक समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण बी एल एफ की वेबसाइट bhopalliteraturefestival.com से, बी एल एफ के फेसबुक पेज या बी एल एफ के इंस्टाग्राम पेज से प्राप्त किया जा सकता है.

मंजुल पब्लिशिंग हाउस के प्रबंध निदेशक विकास राखेजा ने कहा कि उनका संस्थान युवाओं में पुस्तकें पढने के प्रति रूचि जाग्रत करने के लिए प्रयासरत रहता है. वे देश की लगभग एक दर्जन भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित कर रहे हैं.

Share

Related News

Latest News

Global News