
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 23475
Bhopal:
06 फरवरी 2023। भोपाल. मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सात स्थानों का चयन कर वहां सी प्लेन चलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. अगर इन प्रस्ताव पर सहमति बनती है, तो जल्द ही निजी विमान कंपनी द्वारा द्वारा सी प्लेन की शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश घूमने के लिए काफी ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. वह नई नई चीजों को एक्सप्लोर कर ऐतिहासिक जगहों का दीदार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर के साथ 7 स्थानों पर सी प्लेन की शुरुआत होती है, तो पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा और सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा.