
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 125496
Bhopal: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने अपना वोट शेयर पचास प्रतिशत से ऊपर करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए बूथों तक संगठन को सुदृढ़ करने के बाद अब पार्टी की मंशा घर-घर दस्तक देने की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए जीत के मंत्र को अमलीजामा पहनाने के लिए पार्टी जल्द ही एक अभियान आरंभ कर रही है।
इसके अंतर्गत एक अक्टूबर तक बूथ सशक्तीकरण अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन होगा। बूथ स्तर पर पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड साझा करेंगे।