Bhopal: मध्यप्रदेश में रविवार को इंदौर समेत 27 जिलों में बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। भोपाल में दोपहर ढाई बजे से बूंदाबांदी होने लगी है। छिंदवाड़ा में दोपहर से तेज पानी गिर रहा है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। रतलाम, धार, आगर मालवा, उज्जैन, गुना और शाजापुर में भी बारिश हुई। शाजापुर जिले के कालापीपल में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 46 जिलों से मानसून लौट चुका है, लेकिन 2 सिस्टम फिर से एक्टिव हो गए हैं। अक्टूबर में जब भी दशहरा पड़ता है, तब बारिश के आसार बनते हैं। इस बार भी दशहरे पर मौसम बदला रहा। पिछले 10 साल में 6वीं बार दशहरे पर बारिश, गरज-चमक और आंधी चली।
भोपाल में दशहरा पर 10 साल में 5 बार पानी गिरा है। हालांकि, इस बार सिर्फ हल्की बूंदाबांदी ही हुई। 2 साल पहले इतनी बारिश हुई थी कि पेट्रोल डालकर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने पड़े थे। इस साल सिवनी-मालवा में रावण दहन ही स्थगित करना पड़ा। इंदौर के छावनी मैदान में भी कीचड़ होने से आज रावण दहन किया जाएगा।
⛈️ भोपाल में बारिश, छिंदवाड़ा में कई इलाकों में पानी भरा:रतलाम-उज्जैन और धार में भी बरसात
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 174594
Related News
Latest News
- आरईएमस्पेस की क्रांतिकारी सफलता: पहली बार सपनों में लोगों के बीच संवाद संभव
- मध्य प्रदेश बीजेपी में भ्रम का भूचाल: इस्तीफों, विरोधों और सोशल मीडिया पर भड़ास के बाद अब सब ठीक होने का अभिनय
- मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 50 हजार युवाओं को रोजगार, सिंहस्थ-2028 से भारत बनेगा धार्मिक नेतृत्वकर्ता
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: डॉक्टरों पर सख्ती के साथ मिलेगा अतिरिक्त भत्ता
- सबा: एक संवेदनशील ड्रामा फिल्म धैर्य और साहस से भरी कहानी
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का महेश्वर दौरा: शस्त्र पूजन, विकास कार्यों का लोकार्पण और नई घोषणाएं