25 बरस पुराने नियमों में संशोधन
18 नवंबर 2019। प्रदेश के न्यायालय अब दुर्घटना करने वाले बिना बीमा वाले वाहन नीलाम करेगा। इसके लिये राज्य सरकार ने 25 साल पुराने मप्र मोटरयान नियम 1994 में संशोधन का अपना आशय जारी कर दिया है। आगामी 5 दिसम्बर के बाद यह प्रावधान प्रभावशील हो जायेगा।
यह किया है नया प्रावधान :
राज्य सरकार ने उक्त नियमों में नया प्रावधान किया है कि जहां दुर्धटना, जिसके परिणामस्वरुप मृत्यु या शारीरिक चोट या संपत्ति को नुकसान होता है, में अन्तर्गस्त मोटरयान के लिये कोई बीमा कवर नहीं है, ऐसे वाहन को न्यायालय द्वारा तब तक मुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक पंजीकृत वाहन स्वामी न्यायालय के समक्ष तृतीय पक्ष जोखिम के नामे बीमा पालिसी प्रस्तुत नहीं कर देता। जब
पंजीकृत स्वामी मांगे जाने के बावजूद ऐसी बीमा पालिसी की प्रति प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो न्यायालय पंजीकृत स्वामी को ऐसी पर्याप्त प्रतिभूति या ऐसी रकम का निक्षेप, जो ऐसे अधिनिर्णय, जो अंतत: पारित किया जा सकता है, को तुष्ट करने के लिये पर्याप्त हो, दुर्घटना में अंतर्गस्त जब्त वाहन को मुक्त करने के लिये निर्देश दे सकेगा।
नीलाम होंगे वाहन :
नियमों में यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि वाहन स्वामी न्यायालय द्वारा बिना बीमा वाने वाहन के लिये प्रतिभूति या नकद राशि जमा करने के लिये कहता है और तीन माह तक यह प्रतिभूति या नकद राशि जमा नहीं की जाती है, तो न्यायालय सार्वजनिक नीलामी के द्वारा वाहन का व्ययन कर सकेगा। इस नीलामी से मिली राशि को मोटरयान दावा अधिकरण के निर्णय पर पीडि़त पक्ष को दी जा सकेगा।
दुर्घटना करने वाले बिना बीमा किये हुए वाहन नीलाम होंगे...
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 968
Related News
Latest News
- ⚓ रूस ने भारतीय नौसेना को सौंपा नया स्टील्थ फ्रिगेट 'तमाल', रक्षा साझेदारी को मिली नई मजबूती
- F-35B स्टील्थ फाइटर की केरल में मौजूदगी पर बड़ा खुलासा: क्या है अमेरिका-यूके की असली कहानी?
- मोहन यादव की रणनीतिक जीत: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध अध्यक्ष, गुटबाज़ों को तगड़ा झटका
- चीन में कैश का संकट: मोबाइल पेमेंट ने नोट और सिक्कों को किया विलुप्त – ‘ले मोंडे’ रिपोर्ट
- मोहन-हेमंत की जोड़ी का 'डबल इंजन' तैयार: सत्ता-संगठन में दिखेगा नया तालमेल
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
Latest Posts

