Bhopal: भोपाल 8 जनवरी 2022। प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत आने वाले आबकारी कार्यालय के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को आगामी 31 जनवरी तक अपना वार्षिक सम्पत्ति विवरण अब ऑनलाईन देना होगा। विभाग इस प्रकार आये सम्पत्ति विवरण की जांच भी करेगा। यह सम्पत्ति विवरण 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक का होगा। 31 जनवरी के बाद विवरण नहीं लिया जायेगा।
आबकारी अधिकारियों को यदि उनकी सम्पत्ति कुछ नहीं है तो उसे निल लिखकर प्रदर्शित करना होगा। वे इलेक्ट्रानिक फार्म को भरकर या मेनुअली भरकर उसका पीडीएफ बनाकर अपलोड कर सकेंगे। ऑनलाईन भरने के लिये आबकारी अधिकारी का ई-मेल अकाउण्ट होना जरुरी होगा और जिन अधिकारियों ने अभी तक ई-मेल अकाउण्ट नहीं बनाये हैं, उन्हें बनावाने होंगे। विभाग ने स्पष्ट रुप से कहा है कि ऑनलाईन वार्षिक अचल सम्पत्ति विवरण प्रेषित करने का यह कदापि तात्पर्य नहीं होगा कि विभाग ने उसे स्वीकार कर लिया है। स्वीकृति प्रदान करने के लिये उसका विधिवत परीक्षण किया जायेगा।
आबकारी अधिकारियों को अब सम्पत्ति विवरण ऑनलाईन देना होगा
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1925
Related News
Latest News
- अगले माह 12571 पंचों, 68 सरपंचों एवं 11 नगरीय निकायों में पार्षदों के उपचुनाव होंगे
- अजा एवं अजजा वर्ग के उद्यमियों को स्टार्ट-अप के लिये 18 से 72 लाख रूपये की सहायता मिलेगी
- महाकाल लोक में कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं, कांग्रेस कर रही गंदी राजनीति: मंत्री भूपेंद्र सिंह
- टीएनसीपी नियमों में 11 साल बाद बदलाव, सिटी प्लानर की एन्ट्री
- सिंगल सिटीजन डेटाबेस के लिये सभी विभागों से मांगी सहमति
Latest Posts