×

शाहरुख की फिल्म 'दिल से' के पूरे हुए 18 साल, शाहरुख ने फिल्म से जुड़े लोगों कहा शुक्रिया

Location: 1                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 17375

1: सुपरस्टार शाहरुख खान ने 1998 में आई फिल्म दिल से के आज 18 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया.



दिल से का निर्देशन मणि रत्नम ने किया था और यह एक प्रेम आधारित फिल्म थी जो पूर्वोत्तर में उग्रवाद की पृष्ठभूमि में बनाई गई थी.



शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, जिस चीज को आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे कभी-कभी सबसे ज्याद प्यार नहीं मिलता..लेकिन प्यार बदलता नहीं है. मेरी पसंदीदा फिल्म दिल से के 18 वर्ष पूरे हो गये. शाहरुख खान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह एक रोमांटिक संवाद बोलते हुये नजर आ रहे और इसमें अंत में उन्होंने फिल्म के लिए सभी को धन्यवाद कहा.



दिल से को उन फिल्मों में गिना जाता है जिसमें 50 वर्षीय शाहरख ने अभी तक का बहुत अच्छा काम किया है.



फिल्म में मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा भी हैं. प्रीति जिंटा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी.



41 वर्षीय प्रीति ने भी फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की. उन्होंने पोस्ट किया, दिल से के 18 वर्ष पूरे हो गये. शाहरुख, मनीषा और मनीष सर को धन्यवाद.

Tags
Share

Related News

Latest News

Latest Tweets

mpinfo RSS feeds