
22 मई 2025, कान्स (फ्रांस)। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने ट्रेडिशनल लुक से एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई सफेद-सुनहरी साड़ी और शानदार हीरे-माणिक का हार पहना। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा उनके माथे पर सजा लंबा सिंदूर, जिसे सोशल मीडिया पर उनके और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलों को खारिज करने का संकेत माना जा रहा है।
🔹 ऐश्वर्या और कान्स: एक लंबा रिश्ता
ऐश्वर्या का कान्स डेब्यू साल 2002 में हुआ था, जब वे शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘देवदास’ के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं। उस दौरान उनकी पीले रंग की साड़ी में रथ पर सवार होकर हुई एंट्री आज भी यादगार मानी जाती है। इसके बाद वे पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं जो कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य रहीं।
तब से ऐश्वर्या हर साल रेड कार्पेट पर अपने लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध करती रही हैं। 2003 में उन्होंने पारंपरिक भारतीय परिधानों के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट किए — जैसे ग्रीन साड़ी और पीला सूट। वहीं, 2007 और 2008 में उन्होंने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ कान्स की शोभा बढ़ाई। 2016 में उनकी पर्पल लिपस्टिक ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरी थीं।
🔹 वैवाहिक जीवन और अफवाहें
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित आवास 'प्रतीक्षा' में निजी समारोह में विवाह किया था। दोनों ने ‘गुरु’, ‘धूम 2’ सहित कई फिल्मों में साथ काम किया। 2011 में दोनों की बेटी आराध्या का जन्म हुआ।
हाल के महीनों में उनकी शादी को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में अभिषेक की ‘दसवीं’ फिल्म की को-स्टार निमरत कौर से करीबी और परिवार के भीतर कुछ कथित मतभेदों को इन अफवाहों का कारण बताया गया। जुलाई 2024 में भी, जब ऐश्वर्या अकेले आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुईं, और बच्चन परिवार अलग नजर आया, तब इन अटकलों को और बल मिला।
🔹 वर्क फ्रंट पर ऐश्वर्या
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या को हाल ही में मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2’ में देखा गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें दुबई में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।