29 अप्रैल 2017, स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना में जे.ई.ई. मेन्स में इस वर्ष 37 छात्र सफल हुए हैं। यह योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर में संचालित हो रही है। इसके अलावा विदिशा उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय से एक छात्र, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बासौदा (विदिशा) से 2 एवं होशंगाबाद जिले से 9 और उत्कृष्ट विद्यालय इंदौर के शासकीय विद्यालय से 3 छात्र जे.ई.ई. मेन्स में चयनित हुए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना में शासकीय स्कूलों के प्रत्येक जिले के कक्षा-10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य-सूची में रहने वाले दो छात्र का चयन किया जाता है। चयन गणित, जीव-विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिये किया जाता है। इन छात्रों को कक्षा-11वीं में अध्ययन के साथ-साथ देश की ख्याति-प्राप्त व्यावसायिक संस्थाओं आईआईटी, मेडिकल, सीपीटी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाती है। सुपर-100 योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित है।
सुपर-100 योजना में वर्ष 2015-16 में 13 छात्र सीपीटी (आईसीए कानपुर से संबद्ध), 36 छात्र नीट क्वालीफाइड और 28 छात्र जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में सफल हुए थे।
स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 के 37 छात्र जे.ई.ई. मेन्स में हुए सफल
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17737
Related News
Latest News
- उद्योग मंदिर की तरह हैं जिससे लाखों लोगों को मिलता है रोजगार के रूप में आशीर्वाद : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- डेमी मूर का मानना है कि "बुजुर्ग होना और उम्र बढ़ना एक जैसी बातें नहीं हैं"
- बॉलीवुड में वापसी कर रहे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने वसूली इतनी मोटी फीस, 'अबीर गुलाल' विवादों में घिरी
- राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र सरकार की सख्ती: मीडिया को डिफेंस ऑपरेशन और सेना मूवमेंट की रिपोर्टिंग में संयम बरतने के निर्देश
- ईवी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: केंद्र से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों पर स्थिति रिपोर्ट मांगी
- क्या Yahoo खरीदेगा Google Chrome? अमेरिकी अदालत के फैसले पर टिकी है डील!
Latest Posts

