10 मई 2017, शिवराज सरकार ने विवादित पुस्तक छापने वाले कैलाश पुस्तक सदन भोपाल की पुस्तकें महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में क्रय किये जाने पर लगाये गये प्रतिबंध को ढाई माह बाद ही समाप्त कर दिया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले में मप्र विधानसभा में हंगामा होने पर 21 मार्च,2017 को आदेश जारी किये थे कि कैलाश पुस्तक सदन भोपाल द्वारा दो पुस्तकें एक भारत का भूगोल लेखक हरीश कुमार खत्री एवं भूगोल लेखक डा. एमएस सिसौदिया प्रकाशित की गई थीं। प्रकाशित पुस्तकों के संदर्भ में मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ से शिकायत प्राप्त हुई थी कि दोनों पुस्तकों में गौंड जनजाति को गाय को मारने वाला तथा गाय का मांस खाने वाला तथा इसके साथ ही सूअर, कुत्ता, बिल्ली, निवला, मगरमच्छ आदि खाने वाला मिश्रित रक्त बताते हुये आपत्तिजनक तथ्य प्रस्तुत किया गया है। शिकायत की जांच कुलसचिव रानी दुर्गावती विवि जबलपुर के माध्यम से गठित त्रिस्तरीय समिति द्वारा कराई गई जिससे यह तथ्य ज्ञात होता है कि उपरोक्तानुसार लेखकों की टीप ऐतिहासिक रुप से साक्ष्यों से परे है। इस टीप से वर्ग विशेष में आक्रोश व्याप्त है जिससे सामाजिक समरसता भंग होने की संभावना है। प्रकाशक का यह कृत्य आपत्तिजनक एवं गैर जिम्मेदाराना है। इसलिये आगामी पर्यन्त सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में उक्त प्रकाशक से कोई भी पुस्तक भविष्य में क्रय नहीं की जाये।
लेकिन अब ढाई माह बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर उक्त प्रकाशक की पुस्तकें क्रय करने पर लगा प्रतिबंध खत्म कर दिया है। प्रतिबंध खत्म करने का कारण बताया गया है कि अब विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकों के क्रय हेतु विषय विशेषज्ञों की समिति की अनुशंसा पर ही खरीदी जाने का प्रावधान कर दिया है इसलिये उक्त प्रकाशक की पुस्तकें क्रय करने पर लगे प्रतिबंध का कौई औचित्य नहीं रह गया है।
- डॉ नवीन जोशी
विवादित पुस्तक छापने वाला प्रकाशक पर प्रतिबंध खत्म किया
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17527
Related News
Latest News
- उद्योग मंदिर की तरह हैं जिससे लाखों लोगों को मिलता है रोजगार के रूप में आशीर्वाद : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- डेमी मूर का मानना है कि "बुजुर्ग होना और उम्र बढ़ना एक जैसी बातें नहीं हैं"
- बॉलीवुड में वापसी कर रहे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने वसूली इतनी मोटी फीस, 'अबीर गुलाल' विवादों में घिरी
- राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र सरकार की सख्ती: मीडिया को डिफेंस ऑपरेशन और सेना मूवमेंट की रिपोर्टिंग में संयम बरतने के निर्देश
- ईवी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: केंद्र से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों पर स्थिति रिपोर्ट मांगी
- क्या Yahoo खरीदेगा Google Chrome? अमेरिकी अदालत के फैसले पर टिकी है डील!
Latest Posts

