2 अगस्त 2017। प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों को वेतन का भुगतान कोषालय से नहीं होगा। इसके स्थान पर उन्हें वेतन का भुगतान वेब पोर्टल से किया जायेगा।
इस संबंध में राज्य शासन ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि ग्राम पंचायत सचिवों के माह जुलाई पेड अगस्त 2017 का वेतन भुगतान पंचायत विभाग के वेब पोर्टल से किये जाने का निर्णय लिया गया है। इससे अब कोषालय से उनका वेतन आहरित नहीं किया जाये तथा ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन हेतु जारी बजट आवंटन वापस शासन के खजाने में समर्पित किया जाये।
निर्देश में आगे कहा गया है कि ग्राम पंचायत सचिवों के माह जुलाई पेड अगस्त 2017 का वेतन भुगतान वेब पोर्टल से किये जाने की कार्यवाही की जाये। किसी भी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन आहरण से संबंधित देयक कोषालय में प्रस्तुत नहीं किये जायें।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों सचिवों को अब वेब पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान होगा। इसके लिये वित्त विभाग से अनुमति ले ली गई है। पहले होने वाले वेतन भुगतान में एरियर आदि के भुगतान में गफलतें हुई थीं। इसीलिये यह नवीन व्यवस्था की गई है।
- डॉ नवीन जोशी

ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन अब कोषालय से भुगतान नहीं होंगे
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17881
Related News
Latest News
- 'चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में...' सीएम डॉ. मोहन ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह
- म्यांमार साइबर स्कैम से बचाए गए भारतीयों की वापसी, 270 लोग थाईलैंड से लौटे
- 2026 में Apple की रणनीति: फोल्डेबल iPhone की एंट्री, Air सीरीज़ जारी रहेगी
- काशिका कपूर के अंदाज़ में बसा आत्मविश्वास
- 120 बहादुर का ट्रेलर बना देशभक्ति का सिनेमाई महाकाव्य
- आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया














