8 अगस्त 2017। मध्यप्रदेश मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट), भोपाल द्वारा ग्यारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा 5-15 अक्टूबर तक होगी। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। विज्ञान मंथन यात्रा के लिये प्रदेश के सभी 51 जिलों से 625 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इस बार भी पाँच कक्षाओं- आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं (केवल विज्ञान विषय) के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। यात्रा के लिये 55 शिक्षक/शिक्षिकाओं का चयन भी किया जायेगा।
ग्यारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा के लिये पाँच शहरों का चयन किया गया है। कक्षा आठवीं के विद्यार्थी अहमदाबाद, नौवीं के देहरादून, दसवीं के पुणे, ग्यारहवीं के हैदराबाद और बारहवीं के चैन्नई में विज्ञान संस्थानों और शोध प्रयोगशालाओं का भ्रमण करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को नामचीन वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर भी मिलेगा।
विज्ञान मंथन यात्रा की विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट http://www.mpmissionexcellence.org/ एवं www.mpcost.nic.in पर उपलब्ध है। यात्रा में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2017 है। डाक द्वारा आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर, 2017 है। आवेदन-पत्र प्रभारी मिशन एक्सीलेंस, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान भवन, नेहरू नगर, भोपाल-462003 (म.प्र.) के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
ग्यारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से शुरू होगी, पाँच कक्षाओं के 625 मेधावी विद्यार्थी करेंगे विज्ञान प्रयोगशालाओं का भ्रमण
Place:
Bhopal 👤By: प्रतिवाद Views: 18118
Related News
Latest News
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
- एआई सर्वनाश से कौन बच सकता है? संकट विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू मावाक की चेतावनी
- ह्रदय प्रदेश एमपी में बढ़ रहा है हिंदी का फ़लक, सतत नवाचारों से समृद्ध हो रही हिंदी
- भोपाल में हिंदी दिवस पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ, 'विश्व रंग श्रीलंका 2025' का पोस्टर हुआ लोकार्पित
- सोशल मीडिया दुरुपयोग के चलते MP हाईकोर्ट ने आपराधिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक
Latest Posts
