भोपाल की सभी गृह निर्माण सहकारी सोसायटियों को मिली अंतिम चेतावनी
6 सितंबर 2017। भोपाल की सभी गृह निर्माण सहकारी सोसायटियों को उप पंजीयक भोपाल ने अंतिम चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले तीस दिनों के अंदर यानी 25 सितम्बर 2017 तक वे अपनी सोसायटी से संबंधित सभी जानकारियां अपनी संस्था एवं सहकारिता विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करें अन्यथा संबंधित गृह निर्माण सहकारी सोसाटी के अध्यक्ष/पदाधिकारी/अधिकारी के विरुध्द सहकारी कानून के तहत अभियोजन प्रस्तुत करने की अनुमति जारी करने हेतु कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
चेतावनी में कहा गया है कि सहकारिता कानून के तहत विनिर्दिष्ट कालावधि के भीतर वित्तीय पत्रक एवं विवरणियां प्रस्तुत करने का प्रावधान है तथा संस्था की पुस्तकों एवं विवरणियों को संधारित करने या करवाने एवं उन्हें प्रस्तुत करने का पूर्ण दायित्व सस्था के अध्यक्ष का है। राज्य सरकार ने 28 अगस्त 2014 को आदेश जारी किया था कि गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों को अपनी संस्था की सदस्यता सूची और सदस्यों की प्राथमिकता सूची के साथ अपना वार्षिक तुलन-पत्र तथा आस्तियां और दायित्वों की विशिष्टतायें संबंधित जिले के उप रजिस्ट्रार/सहायक रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करेगी और यह जानकारी जनसाधारण को सोसायटी की वेबसाईट पर भी उपलब्ध कराई जायेगी। 16 जनवरी 2017 के आदेश से सहकारिता विभाग के अंकेक्षकों को इन सहकारी संस्थाओं का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। परन्तु अधिकांश संस्थाओं द्वारा विभागीय आदेशों का पालन समय-सीमा में नहीं किया।
इसलिये अब ऐसी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं जिनके द्वारा उपरोक्त आदेशों का पालन नहीं किया है, अंतिम अवसर प्रदान किया गया है कि वे तीस दिन के अंदर स्वयं की संस्था एवं विभागीय वेबसाईट/पोर्टल पर अपलोड कर उसकी एक प्रति उप पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उप पंजीयक सहकारिता भोपाल एमएल गजभिये के अनुसार प्रदेश की सभी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं को अपनी अपेक्षित जानकारियां अपनी संस्था एवं सहकारिता विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करना है। मेरा क्षेत्राधिकार भोपाल है इसलिये यहां की संस्थाओं को एक माह का समय अपलोड हेतु दिया गया है। न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
- डॉ नवीन जोशी
सहकारिता विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करें सभी जानकारियां
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 18084
Related News
Latest News
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
- एआई सर्वनाश से कौन बच सकता है? संकट विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू मावाक की चेतावनी
- ह्रदय प्रदेश एमपी में बढ़ रहा है हिंदी का फ़लक, सतत नवाचारों से समृद्ध हो रही हिंदी
- भोपाल में हिंदी दिवस पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ, 'विश्व रंग श्रीलंका 2025' का पोस्टर हुआ लोकार्पित
- सोशल मीडिया दुरुपयोग के चलते MP हाईकोर्ट ने आपराधिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक
Latest Posts
