23 अक्टूगर 2017। जबलपुर जिले के दो गांव मंडला जिले में शामिल करवाये जाने का अभियान शुरु हुआ है। इस अभियान को मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने प्रारंभ किया है।
जबलपुर जिले की कुण्डम तहसील का विकासखण्ड कुण्डम के अंतर्गत दो गांव सीकरी और देवहरा हैं। इन दोनों ग्रामों के निवासियों को अपनी दैनिक आवश्यक्ताओं हेतु 12 किलोमीटर दूर मंडला जिले के निवास विकासखण्ड के बाजार में जाते हैं क्योंकि उन्हें कुण्डम विकासखण्ड 40 किलोमीटर दूर पड़ता है। इन गांवों के लोगों को प्रशासनिक आवश्यक्ताओं के लिये भी काफर दूर कुण्डम विकासखण्ड मुख्यालय जाना पड़ता है जबकि समीपस्थ निवास विकासखण्ड मुख्यालय में भी उनकी प्रशासनिक आवश्यक्तायें पूरी हो सकती हैं। काफी लम्बे अर्से से उक्त दोनों गांव के निवासी चाह रहे थे कि उनके गांव जबलपुर जिले के कुण्डम विकासखण्ड से निकल कर मंडला जिले के निवास विकसखण्ड में सम्मिलित हो जायें।
उक्त दोनों गांव देवहरा ग्राम पंचायत में आते हैं। इधर विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लिखित मांग कर दी है कि कुण्डम विकासखण्ड के इन दोनों गांवों को निवास विकासखण्ड में सम्मिलित कर दिया जाये। उनकी मांग पर अब राजस्व विभाग परीक्षण कर रहा है।
क्या कहना है विधायकों का :
"ग्राम पंचायत ने भी आगह किया है कि ये दोनों गांव निवास विकासखण्ड में सम्मिलित हो जायें। प्रशासनिक आवश्यक्ताओं के लिये इन दोनों गांवों के लोगों को काफी दूर कुण्डम विकासखण्ड जाना पड़ता है। मैंने सीएम से आग्रह किया है कि इन दोनों गांवों को मंडला जिले में शामिल कर लिया जाये।"
- रामप्यारे कुलस्ते विधायक निवास जिला मंडला
"मेें विधानसभा क्षेत्र के इन दोनों गांवों को निवास में शामिल करने के लिये राजस्व विभाग की लम्बी-चौड़ी प्रक्रिया से गुजराना पड़ेगा तथा सीमावर्ती सभी ग्रामों की यही दिक्कतें रहती हैं। वे तो इस पक्ष में नहीं हैं कि ये दोनों गांव निवास में शामिल हों।"
- श्रीमती नंदनी मरावी विधायक सिहोरा जिला जबलपुर
- डॉ नवीन जोशी
जबलपुर के दो गांव मंडला जिले में शामिल कराने का अभियान
Place:
Bhopal 👤By: PDD Views: 18224
Related News
Latest News
- ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन: तेज़ी से लिए गए फैसले और बढ़ते टकराव
- प्रदेश में 2000 मेगावाट सौर पार्क व 1000 मेगावाट कंपोजिट ऊर्जा भंडारण परियोजना स्थापित किए जाने की स्वीकृति
- इंदौर बनेगा विकास और संस्कृति का केंद्र, 20 मई को विशेष कैबिनेट बैठक
- RBI का बड़ा फैसला: ATM से ₹100 और ₹200 के नोट भी निकलें, बैंकों को सख्त निर्देश — 1 मई से बढ़ेगा ट्रांजैक्शन चार्ज
- कामकाजी महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा: यूपी के 10 शहरों में बनेंगे अत्याधुनिक महिला छात्रावास
- पीएंडजी इंडिया ने मनाया ‘पीएंडजी शिक्षा’ की 20वीं वर्षगांठ, विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ’ का किया विमोचन
Latest Posts
