25 अक्टूबर 2017। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग में दो माह पहले सदस्य के रुप में नियुक्त गईं इंदौर जिले की डा. रजनी भण्डारी ओवरऐज निकली जिसके कारण अब राज्य सरकार ने उन्हें आयोग के सदस्य पद से हटा दिया है।
दरअसल राज्य सरकार ने गत 18 अगस्त 2017 को बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 के तहत 38 अशोकनगर जिला इंदौर निवासी डा. रजनी भण्डारी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। उनके नियुक्ति आदेश में लिखा था कि उनका कार्यकाल तीन वर्ष या 60 वर्ष की उम्र पूर्ण करने तक रहेगा।
नियुक्ति आदेश निकलने के बाद आयोग की सदस्य डा. रजनी भण्डारी से दस्तावेज मांगे गये तथा उन्होंने जो दस्तावेज दिये उनमें हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा सन् 1970 की अंकसूची में उनकी जन्म तिथि दिनांक 19 मार्च,1955 दर्ज पाई गई। यानि वे 62 वर्ष की थीं। साफ था कि वे आयोग के सदस्य पद पर नियुक्ति के पूर्व ही 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी थीं। चूंकि बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 में आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित है इसलिये राज्य शासन ने डा. रजनी भण्डारी की आयोग के सदस्य पद पर की गई नियुक्ति निरस्त कर दी है।
- डॉ नवीन जोशी
राज्य बाल आयोग में नियुक्त सदस्य ओवरऐज निकलीं, राज्य सरकार ने पद से हटाया
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17536
Related News
Latest News
- 'चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में...' सीएम डॉ. मोहन ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह
- म्यांमार साइबर स्कैम से बचाए गए भारतीयों की वापसी, 270 लोग थाईलैंड से लौटे
- 2026 में Apple की रणनीति: फोल्डेबल iPhone की एंट्री, Air सीरीज़ जारी रहेगी
- काशिका कपूर के अंदाज़ में बसा आत्मविश्वास
- 120 बहादुर का ट्रेलर बना देशभक्ति का सिनेमाई महाकाव्य
- आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया














