25 दिसंबर 2017। अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे एक और तहसील का तोहफा दे दिया है। बहादुरपुर नाम से बनने वाली नई तहसील को वर्तमान तहसील मुंगावली को तोडक़र बनाया जायेगा। इसके लिये राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर 2017 को मुंगावली विधानसभा सीट वहां के कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन से रिक्त हो गई है तथा इस पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसकी भारत चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में तिथि घोषित करने वाला है। नई सृजित की जाने वाली तहसील बहादुरपुर में वर्तमान तहसील मुंगावली के दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर शामिल किये जायेंगे तथा इन दोनों राजस्व निरीक्षक मंडलों के 35 पटवारी हल्का जिसमें 90 गांव हैं, नवीन तहसील बहादुरपुर में शामिल होंगे। नई तहसील बहादुरपुर के पूर्व में तहसील मुंगावली, पश्चिम में तहसील अशोकनगर, उत्तर पर तहसील पिपरई तथा दक्षिण में तहसील कुरवाई-सिरोंज पड़ेगी। बहादुरपुर के नई तहसील बनने पर वर्तमान तहसील मुंगावली में एक राजस्व निरीक्षक मंडल मुंगावली बचेगा जिसमें 36 पटवारी हल्के होंगे तथा इन पटवारी हल्कों में 111 गांव रहेंगे।
नवीन तहसील बहादुरपुर बनाने के पीछे उद्देश्य दिया गया है कि इससे क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से किया जा सकेगा। दरअसल उपचुनाव की तैयारी हेतु राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पिछले कई दिनों से मुंगावली जा रहे हैं तथा वहां के लोगों की उन्होंने यह समस्या देखी थी कि मुंगावली तहसील मुख्यालय दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर के लोगों को काफी दूर पड़ता है। इसीलिये नई तहसील बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है। नई तहसील बहादुरपुर 18 फरवरी 2018 के बाद मूर्त रुप ले लेगी। अभी अशोकनगर में सात तहसीलें हैं तथा बहादुरपुर आठवी तहसील बनेगी।
पीथमपुर व सुठालिया भी बनेंगी नई तहसीलें :
इधर धार जिले की धार तहसील को तोडक़र नई तहसील पीथमपुर भी बनाई जायेगी। इसमें धार तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल नालछा एवं सागौर के 33 पटवारी हल्के मय 213 गांवों के शामिल होंगे। अभी धार जिले में आठ तहसीलें हैं तथा पीथमपुर नौवीं तहसील बनेगी। इसी प्रकार, राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील को तोडक़र नई तहसील सुठालिया बनाई जायेगी जिसमें वर्तमान ब्यावरा तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल सुठालिया एवं मलावर के 48 पटवारी हल्के मय 131 गांवों के सम्मिलित होंगे। इनका भी गठन 18 फरवरी 2018 के बाद हो जायेगा। राजगढ़ जिले में वर्तमान में सात तहसीलें हैं तथा सुठालिया आठवी तहसील बनेगी।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अशोनगर जिले में मुंगावली तहसील को तोडक़र बहादुर नवीन तहसील बनाई जायेगी। इसका उपचुनाव से कोई संबंध नहीं है क्योंकि अभी उपचुनाव की तिथि ही घोषित नहीं हुई है। धार जिले में पीथमपुर व राजगढ़ जिले में सुठालिया भी नई तहसीलें बनेंगी।
- डॉ नवीन जोशी
उपचुनाव के पूर्व मुंगावली में एक और तहसील का तोहफा
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2297
Related News
Latest News
- भारत एशिया-प्रशांत में एआई बॉट गतिविधि का सबसे बड़ा निशाना, दुनिया में ऑटोमेटेड ट्रैफिक 300% बढ़ा: रिपोर्ट
- करण जौहर ने कैटरीना-विक्की को बेटे के जन्म पर दी बधाई, AI फोटो हुई वायरल
- 'चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में...' सीएम डॉ. मोहन ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह
- म्यांमार साइबर स्कैम से बचाए गए भारतीयों की वापसी, 270 लोग थाईलैंड से लौटे
- 2026 में Apple की रणनीति: फोल्डेबल iPhone की एंट्री, Air सीरीज़ जारी रहेगी
- काशिका कपूर के अंदाज़ में बसा आत्मविश्वास














