03 जनवरी 2018। कि तीन साल तक मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबध्द स्कूलों को ही सीबीएसई/आईसीएसई की एनओसी मिलेगी। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त नीरज दुबे ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न शालाओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को सीबीएसई/आईसीएसई की बोर्ड से संबध्दता हेतु एनओसी के लिये वर्षभर आवेदन दिये जाते हैं जिन्हें आवश्यक परीक्षण उपरान्त वर्षभर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को अग्रेषित किये जाते हैं। इससे जिला तथा राज्य स्तर पर लोकहित के अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिये अब आनलाईन ही यह एनओसी दी जायेगी और नियत समयावधि में वर्ष 2019-20 हेतु एनओसी दी जायेगी, वह भी उन स्कूलों को जो तीन साल तक मप्र मध्यमिक शिक्षा मंडल से संबध्द रहे हैं।
अंकसूची व प्रमाण-पत्रों में बदलाव सिर्फ आनलाईन आवेदन पर ही होगा :
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की अंक सूची एवं प्रमाण-पत्रों में बदलाव की नवीन व्यवस्था कर दी है। अब आवेदक को अपने जिला मुख्यालय के एमी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन आवेदन करना होगा तभी वह आवेदन स्वीकार किया जायेगा। आफलाईन आवेदन बिल्कुल नहीं स्वीकार किये जायेंगे। संबंधित स्कूलों द्वारा आनलाईन आवेदन मिलने पर 15 कार्य दिवस में उस पर कार्यवाही की जायेगी तथा आनलाईन ही बदलाव की रिपोर्ट भेजी जायेगी। मंडल मुख्यालय द्वारा इस रिपोर्ट पर दस्तावेज मुद्रित कर आवेदक को स्पीड पोस्ट से संशोधित अंक सूची या प्रमाण-पत्र भेजा जायेगा। संभागीय जिला मुख्यालय पर यह नवीन व्यवस्था मंगलवार से ही प्रारंभ कर दी गई है।
लगेगा समाधान कैम्प :
इधर माशिमं ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित अंक सूची एवं प्रमाण-पत्रों में बदलाव की शिकायतों के निराकरण हेतु 29 दिसम्बर, 5 जनवरी और 10 जनवरी को अपने भोपाल स्थित परिसर में समाधान कैम्प का आयोजन किया है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेजों के साथ इस कैम्प में उपस्थित हो सकेंगे और उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
- डॉ नवीन जोशी
तीन साल तक माशिमं से संबध्द स्कूलों को ही मिलेगी सीबीएसई/आईसीएसई की एनओसी
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2091
Related News
Latest News
- ऑपरेशन FAST: 18–45 वर्ष के ग्रामीण वयस्क बने साइबर ठगों का आसान शिकार
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
- एआई सर्वनाश से कौन बच सकता है? संकट विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू मावाक की चेतावनी
- ह्रदय प्रदेश एमपी में बढ़ रहा है हिंदी का फ़लक, सतत नवाचारों से समृद्ध हो रही हिंदी
- भोपाल में हिंदी दिवस पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ, 'विश्व रंग श्रीलंका 2025' का पोस्टर हुआ लोकार्पित
Latest Posts
