×

मध्य प्रदेश में आगामी शैक्षणिक सत्र 2 अप्रैल से प्रारंभ करने के आदेश जारी

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: Admin                                                                Views: 1796

16 जनवरी 2018। राज्य शासन ने शासकीय विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2 अप्रैल से प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिये। चूंकि 1 अप्रैल को रविवार है इसलिये सत्र 2 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा।



आदेश में शासकीय स्कूलों से कहा गया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौ वीं एवं कक्षा 11 वी तथा कक्षा 1 से कक्ष 8 की स्थानीय परीक्षायें 28 फरवरी तक सम्पन्न कराना होंगी। कक्षा नौ वीं एवं कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा उपरान्त अधिकतम 28 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर 31 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाये। इसके लिये परीक्षा प्रश्न-पत्रों की संरचना तथा मूल्यांकन पध्दति में इस प्रकार के परिवर्तन किये जायें जिससे कि मूल्यांकन का कार्य बेहतर गति से हो सके। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में हाईस्कूल एवं उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों को न लगाया जाये। जो शिक्षक कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के मूल्यांकन कार्य में संलग्र नहीं हैं, प्राचार्य तथा लिपिकीय स्टाफ द्वारा उनके सहयोग से प्रति वर्ष 1 अप्रैल से समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक प्रवेश की कार्यवाही 15 अप्रैल तक पूर्ण कराई जाये।



आदेश में आगे कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 1 अप्रैल तक नहीं आता है उन्हें पूर्व कक्षा से अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाये। कक्षा 1व वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों जिनका परीक्षा परिणाम मई में संभावित रहता है, उन्हें भी कक्षा 11 वीं में प्रावधिक प्रवेश दिया जाये। कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिये स्ट्रीम तय करने हेतु प्री-बोर्ड के परीक्षा परिणाम को आधार माना जायेगा। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूल चलें अभियान की गतिविधियों का संचालक कर शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किया जाये। 15 जून से 30 जून तक विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तकें, सायकल आदि का लाभ दिया जाये।



सिर्फ 15 दिन ही चलेगा सत्र :

प्रदेश में शासकीय स्कूलों का आगामी शैक्षणिक सत्र भले ही 2 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा परन्तु यह मात्र 15 अप्रैल तक ही चलेगा और बच्चों का 15 जून तक दो माह का ग्राीष्मावकाश लग जायेगा। स्कूली शिक्षकों को पूर्व की तरह 1 मई से 15 जून तक अवकाश मिलेगा।





- डॉ नवीन जोशी

Related News

Latest News

Global News