आरपार की लड़ाई के मूड में लघु उद्योग भारती संगठन
सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
19 अप्रैल 2018। मध्यप्रदेश में उद्योग विभाग के बड़े अधिकारियों की दादागिरी, हिलेहवाली के चलते छोटे मगर महत्वपूर्ण उद्योग दम तोड़ रहे है। सरकार का भारीभरकम लीजरेंट, नगरीय निकायों का बेवजह प्रापर्टी टेक्स आरोपित करना, भूमि की बंदरबाट ने भारतीय उद्योगों को मरणासन्न बना दिया है ।शिवराज सरकार के अधिकारियो की उपेक्षा के कारण आज प्रदेश के सूक्ष्म व लघु उघोग बंद होने की कगार पर पहुच गया है। समस्याओ के चलते लघु उघमी वर्तमान अपना उघोग चलाने मेंअसमर्थ होते जा रहे है जिससे लाखो श्रमिको के सामने रोजी रोटी का खतरा मंडराने लगा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि सरकार ने इस ओर जल्द कदम नही उठाए तो उसे श्रमिको के साथ अगले 15 दिनों में सडक़ो पर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
लघु उघोग भारती मध्यप्रदेश के महामंत्री राजेश कुमार मिश्रा राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुधीर दाते व उपाध्यक्ष आदेश बंसल (ग्वालियर), महेश गुप्ता उपाध्यक्ष (इंदौर)ने आज यहां बताया कि गत 14 अप्रेल को पटना में लघु उघोग भारती की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में सूक्ष्म एवं लघु उघोगो को आने वाली समस्याओ पर गहन मंथन हुआ। बैठक में केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उघोग मंत्री गिरीराज सिंह भी शामिल हुए। बैठक में मध्यप्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उघोगो की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
श्री मिश्रा एवं गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूक्ष्म एवं लघु उघोगो के लिए कई योजनाए बनाई है यहां तक कि अलग विभाग भी बनाया है लेकिन अधिकारी सूक्ष्म एवं लघु उघोगो की लगातार उपेक्षा कर रहे है यही कारण है कि आज यह उघोग कई समस्याओ से जूझ रहे है। शासन द्वारा लिया जाने वाला संधारण शुल्क, संपत्तिकर, जमीन की उपलब्धता जैसी अन्य समस्याए है कई बार सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया भी गया लेकिन इनका आज तक निराकरण नही हुआ। इन समस्याओ के कारण लघु उघमी आज अपना उघोग चलाने मेंअसमर्थ होता जा रहा है। उन्होने कहा कि जीएसटी के अव्यवाहरिक कार्यपद्धति के कारण भी लघु उघमियो की परेशानी बढ़ी है। उन्होने कहा कि शासन के अधिकारियो को सूक्ष्म एवं लघु उघोग के सबंध में व्यवाहरिक ज्ञान नही होने के कारण यह स्थिति बनी है।उन्होने कहा कि लघु उघोग भारती की मांग है कि मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उघोग के संबंध में दिए गए ज्ञापनो व सुझावो पर तत्काल फैसला ले जिससे लाखो श्रमिको को राहत मिल सके।
अधिकारियो की मनमर्जी से लघु और सूक्ष्म उघोग बंद होने के कगार पर....
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1829
Related News
Latest News
- कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा
- मध्यप्रदेश विधानसभा में गूंजा स्कूलों की मनमानी का मुद्दा, कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने उठाए सवाल
- जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’
- विधानसभा में कांग्रेस का नया नाटक: भैंस और बीन से सरकार पर वार
- चैटजीपीटी की बातचीत अदालत के साथ साझा की जा सकती है - ओपनएआई के सीईओ
- नकली डेटिंग ऐप्स के जरिए जासूसी: 'सारंगट्रैप' नामक खतरनाक मैलवेयर का खुलासा
Latest Posts
