
10 सितंबर 2018। राजधानी भोपाल में बंद को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. एमपी नगर स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के चित्रों पर कालिख पोत कर विरोध जताया है.
मध्य प्रदेश सहित देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया. भारत बंद को लेकर पूरे देश में कांग्रेस को कई अन्य विपक्षी दलों का भी साथ मिला. लेफ्ट, डीएमके और एमएनएस समेत कुल 21 पार्टियां कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन कर रही हैं.
मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का असर देखने को मिला. आर्थिक राजधानी इंदौर में बंद के तहत स्कूल- कॉलेज, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान के अलावा सारे पेट्रोल पंप बंद रहे. वहीं कई चौराहों पर काली पट्टी और काले कपड़े पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.
भारत बंद के समर्थन में जबलपुर में NSUI ने कोहराम मचा दिया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने एक पेट्रोल पंप में जमकर तोड़फोड़ की है. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वे वहां से भाग निकले. इसके बाद जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन किया है.
सागर में बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे करीब पचास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहर बंद करने उतरे कांग्रेसियों की तीनबत्ती पर पुलिस से जोरदार झड़प हुई. शहर मे लगी धारा 144 के चलते समूह के रुप में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उज्जैन में बंद के दौरान कांग्रेसियों ने चिमनगंज मंडी के सामने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ की. उन्होंने नोजल निकाल कर फेंका. मौके पर पहुंची पुलिस से कांग्रेसियों की झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस का एक कार्यकर्ता घायल हो गया.
वहीं राजधानी भोपाल में बंद को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. एमपी नगर स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के चित्रों पर कालिख पोत कर विरोध जताया है. वहीं लोगों ने सब्जी के ठेले लगाकर बंद के विरोध पर गुस्से का इजहार किया है.
इसके अलावा जबलपुर में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहां कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल पंप संचालकों से भी बंद की अपील की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दोपह दो बजे सभी इलाको से भ्रमण कर मालवीय चौक पर कांग्रेसी एकत्रित होंगे.
ग्वालियर में बंद को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. वहां सुबह से ही शहर भर में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ जोड़कर बंद कराने की अपील करने निकल पड़े हैं. ग्वालियर में बंद के मद्देनजर शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.
इसी बीच भारत बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी भोपाल में प्रदर्शन स्थलों से लेकर हाईवे की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.