24 सितंबर 2018। राज्य सरकार ने प्रदेश में सेवारत एवं सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के उपचार हेतु निजी अस्पताल अधिसूचित किये हैं। ये निजी अस्पताल नये हैं तथा पहले जिन निजी अस्पतालों को अधिसूचित किया गया था उनमें भी उपचार कराया जा सकेगा।
अब न्यायिक अधिकारी एवं उनका परिवार भोपाल के चार निजी अस्पतालों यथा एसएसजी हास्पिटल अरेरा कालोनी, दिव्या एडवांस ईएनटी क्लीनिक ई-7 अरेरा कालोनी, स्माइल केयर डेन्टल क्लीनिक पिंक टावर रायसेन रोड तथा सेन्टर फार स्किन डिजीज अरेरा कालोनी में उपचार सरकार के व्यय पर करा सकेंगे। इसके लिये इन अस्पतालों के पैकेज तय किये गये हैं।
ज्ञातव्य है कि 14 अप्रैल,2017 को राज्य सरकार ने भोपाल के तीन निजी अस्पताल यथा सिध्दांता रेडक्रास हास्पिटल, आकृति नेचर क्योर हास्पिटल एवं सुनेत्र आई केयर सेंटर हास्पिटल एवं जबलपुर का डा. अश्विनी कुमार त्रिवेदी डेन्टल क्लीनिक निर्धारित किये थे। इसी प्रकार, 22 अगस्त,2014 को भोपाल के चार निजी अस्पताल यथा हजेला हास्पिटल कोटरा, मनोरिया हार्ट एवं क्रिटिकल केयर हास्पिटल चूना भट्टी, बंसल हास्पिटल शाहपुरा एवं नर्मदा ट्रामा सेंटर अरेरा कालोनी एवं इंदौर का टोटल डायबिटिज हार्मोन इन्स्टीट्यूट एवं सहज हास्पिटल निर्धारित किये थे।
इसी प्रकार, 7 दिसम्बर, 2012 को दस निजी अस्पताल उपचार हेतु अधिसूचित किये थे। इनमें शामिल हैं :
भोपाल का अग्रवाल हास्पिटल अरेरा कालोनी, ग्लोबल लिवर एवं गैस्ट्रो एन्टेरोलाजी हास्पिटल अरेरा कालोनी,
डा. चावला विजन केयर एण्ड रिसर्च सेंटर अरेरा कालोनी, कृष्णा डायबिटिक क्लीनिक एवं एजुकेशनल रिसर्च सेंटर साउथ टीटी नगर, डा. लाल पैथलेब्स एमपी नगर, जेके हास्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर कोलार रोड एवं भोपाल केयर हास्पिटल इमामबाड़ा, इंदौर का सिनर्जी हास्पिटल विजय नगर, ग्वालियर का अग्रवाल हास्पिटल एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट चेतकपुरी एवं बैतूल का श्री जी गाडेकर हास्पिटल इटारसी रोड सदर।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार समय-समय पर सेवरात एवं सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के उपचार हेतु निजी अस्पताल अधिसूचित करती है। पहले के अधिसूचित अस्पतालों के अलावा और चार नये निजी अस्पताल जोड़े गये हैं।
न्यायिक अधिकारियों के उपचार हेतु निजी अस्पताल अधिसूचित
Place:
Bhopal 👤By: PDD Views: 1577
Related News
Latest News
- चीन ने अमेरिकी चिप कंपनियों पर जाँच शुरू की, वार्ता से पहले बढ़ा तनाव
- भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का कड़ा रुख, आरोपी पर प्रथम श्रेणी हत्या का मुकदमा चलेगा
- सिंहस्थ : 2028 के विकास कार्यों के लिए सभी का मिल रहा है समर्थन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ऑपरेशन FAST: 18–45 वर्ष के ग्रामीण वयस्क बने साइबर ठगों का आसान शिकार
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
Latest Posts
