31 अक्टूबर 2018। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में उद्यानिकी एवं कृषि महाविद्यालय खुल गये हैं। ये दोनों कालेज सागर जिले में हैं। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के रहली विधानसभा क्षेत्र में रनगवां में उद्यानिकी कालेज खोला गया है जबकि गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खुरई विधानसभा क्षेत्र में कृषि कालेज खोला गया है। दोनों ही कालेजों को जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि से संबध्द किया गया है। हांलाकि इन दोनों कालेजों में अधोसंरचनायें अपूर्ण हैं।
रहली के उद्यानिकी कालेज के लिये राज्य शासन ने 40 हैक्टेयर भूमि आवंटित की है। इस कालेज की अधोसंरचना पर एक बार का व्यय 82 करोड़ 92 लाख 3 हजार रुपये तथा सालाना व्यय 31 करोड़ 63 लाख 30 हजार रुपये मंजूर किया गया है। कालेज में डीन, प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक के कुल 51 पद तथा गैर शैक्षणिक 41 पद इस प्रकार कुल 92 पद स्वीकृत किये गये हैं। फिलहाल यह कालेज रनगवां में पहले से स्थित उद्यानिकी डिप्लोमा संस्थान भवन में खोला गया है।
इसी प्रकार, खुरई में कृषि कालेज हेतु ग्राम सुनेटी में 30 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस कालेज हेतु एक बार के व्यय हेतु 98 करोड़ 21 लाख 46 हजार रुपये एवं सालाना व्यय हेतु 32 करोड़ 99 लाख 31 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। कालेज में डीन, प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक के कुल 23 पद तथा गैर शैक्षणिक 54 पद इस प्रकार कुल 86 पद स्वीकृत किये गये हैं। फिलहाल यह कालेज खुरई कृषि उपज मंडी के पास स्थित एक बहुमंजिला सरकारी स्कूल भवन के एक फ्लोर को लेकर प्रारंभ किया गया है।
इसी माह से प्रारंभ हुये इन दोनों कालेजों में पहला बैच रहली के उद्यानिकी कालेज में 63 विद्यार्थियों का तथा खुरई के कृषि कालेज में 43 विद्यार्थियों का है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि सागर जिले के रहली में उद्यानिकी तथा खुरई में कृषि कालेज इसी माह से प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल इसके लिये अस्थाई प्रबंध हैं। धीरे-धीरे इनका अपना भवन तथा नियमित स्टाफ नियुक्त कर दिया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
दो मंत्रियों के क्षेत्र में खुल गये उद्यानिकी एवं कृषि महाविद्यालय
Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 1631
Related News
Latest News
- क्या Google Search का युग खत्म हो रहा है? पहली बार 90% से नीचे गिरा मार्केट शेयर
- एरिक ट्रंप की चेतावनी: “बैंक अगले 10 साल में खत्म हो सकते हैं” – ब्लॉकचेन को अपनाना समय की जरूरत
- गन्ना किसानों को बड़ी राहत: CM योगी ने गन्ने का दाम बढ़ाने पर PM मोदी का जताया आभार, 5 करोड़ किसानों को होगा फायदा
- जातीय जनगणना को CM मोहन यादव ने बताया 'ऐतिहासिक फैसला', राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला हमला
- भोपाल बलात्कार-तस्करी कांड: साहिल खान ने पीड़िताओं को बनाया शिकार, फोन में मिले अश्लील वीडियो
- सामूहिक विवाह सामाजिक सुधार का है महत्वपूर्ण कदम - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Latest Posts
