30 जनवरी 2019। भाजपा नेता हिम्मत कोठारी का कमलनाथ सरकार में भी केबिनेट मंत्री का दर्जा बना रहेगा। वे विधानसभा के वर्ष 2003 से वर्ष 2008 तक के कार्यकाल में रतलाम नगर से भाजपा विधायक थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में गृह मंत्री थे।
हिम्मत कोठारी को भाजपा शासनकाल में 20 मार्च 2017 को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था तथा उन्हें 25 अप्रैल 2017 के आदेश से केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2018 तक नियत किया गया था। परन्तु तत्कालीन शिवराज सरकार ने 10 जनवरी 2018 को उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक बढ़ा दिया था। लेकिन अब कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार ने उनका कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाकर 30 अप्रैल 2019 तक कर दिया है। यही नहीं उनका केबिनेट मंत्री का दर्जा भी बरकरार रखा गया है।
यह काम कर रहा है आयोग :
राज्य वित्त आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों तथा नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करना है। वह राज्य सरकार द्वारा उद्गृहित करों, शुल्कों, पथकरों और फीसों से होने वाली आय का संविधान के प्रावधान अनुसार पंचायतों एवं नगरपालिकाओं में वितरण करता है। यही नहीं आयोग पंचायतों एवं नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिये आवश्यक उपायों के बारे में भी राज्यपाल को अनुंशसा करता है। उसके पास जीएसटी से होने वाली आय का भी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के बीच न्यायसंगत विरतण का काम है। आयोग में केएम आचार्य सदस्य के रुप में 29 मई 2017 को नियुक्त किये गये थे। राज्य वित्त सेवा के रिटायर्ड अधिकारी मिलिन्द वाईकर आयोग के सदस्य सचिव नियुक्त हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
भाजपा नेता हिम्मत कोठारी का बना रहेगा केबिनेट मंत्री का दर्जा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1445
Related News
Latest News
- जियो से जुड़ी ‘केयरएक्सपर्ट’ पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म
- भारत के टॉप 5 सबसे शिक्षित मुख्यमंत्री (2025)
- बिहार में बनेगा युवा आयोग: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, रोजगार और सशक्तिकरण का मार्ग
- रूस गहराते प्रजनन संकट से जूझ रहा है: उप-प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा
- ब्रिक्स को ‘नए स्वरूप’ में ढालने को तैयार भारत: पीएम मोदी का वैश्विक दक्षिण पर फोकस
- उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Latest Posts

