30 जनवरी 2019। भाजपा नेता हिम्मत कोठारी का कमलनाथ सरकार में भी केबिनेट मंत्री का दर्जा बना रहेगा। वे विधानसभा के वर्ष 2003 से वर्ष 2008 तक के कार्यकाल में रतलाम नगर से भाजपा विधायक थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में गृह मंत्री थे।
हिम्मत कोठारी को भाजपा शासनकाल में 20 मार्च 2017 को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था तथा उन्हें 25 अप्रैल 2017 के आदेश से केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2018 तक नियत किया गया था। परन्तु तत्कालीन शिवराज सरकार ने 10 जनवरी 2018 को उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक बढ़ा दिया था। लेकिन अब कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार ने उनका कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाकर 30 अप्रैल 2019 तक कर दिया है। यही नहीं उनका केबिनेट मंत्री का दर्जा भी बरकरार रखा गया है।
यह काम कर रहा है आयोग :
राज्य वित्त आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों तथा नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करना है। वह राज्य सरकार द्वारा उद्गृहित करों, शुल्कों, पथकरों और फीसों से होने वाली आय का संविधान के प्रावधान अनुसार पंचायतों एवं नगरपालिकाओं में वितरण करता है। यही नहीं आयोग पंचायतों एवं नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिये आवश्यक उपायों के बारे में भी राज्यपाल को अनुंशसा करता है। उसके पास जीएसटी से होने वाली आय का भी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के बीच न्यायसंगत विरतण का काम है। आयोग में केएम आचार्य सदस्य के रुप में 29 मई 2017 को नियुक्त किये गये थे। राज्य वित्त सेवा के रिटायर्ड अधिकारी मिलिन्द वाईकर आयोग के सदस्य सचिव नियुक्त हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
भाजपा नेता हिम्मत कोठारी का बना रहेगा केबिनेट मंत्री का दर्जा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1414
Related News
Latest News
- यूपी पीईटी पास करने वालों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने पीईटी की वैधता बढ़ा दी है। अब हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी
- सुरक्षा कवच: गूगल यूएसबी डेटा एक्सेस बंद करने की तैयारी में
- प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को शाहरुख, दीपिका और करण जौहर ने बताया भारत की सॉफ्ट पावर को आगे बढ़ाने वाला मंच
- कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब – मुकेश अंबानी
- क्या Google Search का युग खत्म हो रहा है? पहली बार 90% से नीचे गिरा मार्केट शेयर
- एरिक ट्रंप की चेतावनी: “बैंक अगले 10 साल में खत्म हो सकते हैं” – ब्लॉकचेन को अपनाना समय की जरूरत
Latest Posts
