1 फरवरी 2019। प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टरों कों निर्देश दिये हैं कि वे अन्य राज्यों के प्रदेश के सीमावर्ती स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भी नामांकन शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करें।
इस संबंध में जिला कलेक्टरों को बताया गया है कि शिक्षा पोर्टल पर उन्हीं विद्यार्थियों के नामांकन-पत्र की सुविधा है जिनके पास समग्र आईडी है। चूंकि समग्र कार्यक्रम मप्र की योजना है इसलिये मप्र में निवासरत परिवारों/विद्यार्थियों के पास ही समग्र आईडी उपलब्ध होती है। मप्र की सीमा से लगे हुये जिलों की शालाओं में कुछ ऐसे बच्चे भी अध्ययनरत करने मप्र राज्य की शाला में आते हैं। इस कारण उनके पास समग्र आईडी नहीं होती है। इस स्थिति में शत प्रतिशत नामांकन नहीं हो पाता है। हांलाकि अन्य राज्यों के बच्चों को किसी योजना का लाभ नहीं दिया जाना है। केवल उनका नामांकन रिकार्ड करना है। इसलिये प्रोफाइल अपडेट कराने की आवश्यक्ता नहीं होगी। अत: ऐसे विद्यार्थियों के लिये शिक्षा पोर्टल पर एक माड्यूल एनआईसी द्वारा विकसित कर दिया गया है। इस प्रकार के विद्यार्थियों का नामांकन शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करायें ताकि शत प्रतिशत नामांकन प्राप्त हो एवं संख्यात्मक रुप से जिलावार और विद्यार्थीवार पोर्टल के नामांकन में समानता हो। लोक शिक्षण संचालनालय ने उक्त कार्यवाही आगामी 31 जनवरी तक पूर्ण करने के लिये कहा है।
- डॉ. नवीन जोशी
अन्य राज्यों के बच्चों का भी नामांकन शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1434
Related News
Latest News
- यूपी पीईटी पास करने वालों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने पीईटी की वैधता बढ़ा दी है। अब हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी
- सुरक्षा कवच: गूगल यूएसबी डेटा एक्सेस बंद करने की तैयारी में
- प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को शाहरुख, दीपिका और करण जौहर ने बताया भारत की सॉफ्ट पावर को आगे बढ़ाने वाला मंच
- कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब – मुकेश अंबानी
- क्या Google Search का युग खत्म हो रहा है? पहली बार 90% से नीचे गिरा मार्केट शेयर
- एरिक ट्रंप की चेतावनी: “बैंक अगले 10 साल में खत्म हो सकते हैं” – ब्लॉकचेन को अपनाना समय की जरूरत
Latest Posts
