प्रदेश की पवित्र नदियों को बचाने के लिए जल्द ही ट्रस्ट बनाया जाएगा. मां नर्मदा न्यास अधिनियम का गठन होगा जो स्वतंत्र वॉडी के रूप में काम करेगा.
1 फरवरी 2019। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जनता से किया अपना एक और चुनावी वादा निभा दिया. सरकार ने संतों और पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ा दिया. एक जनवरी से उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में संतो और पुजारियों का मानदेय बढ़ाने का वादा किया था. सरकार ने शुक्रवार को इसका एलान कर दिया. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी सी शर्मा ने भोपाल में घोषणा की कि प्रदेश भर के तमाम संतों और पुजारियों को अब तीन गुना मानदेय मिलेगा.
जिन पुजारियों के पास पांच एक़ड़ जमीन का मंदिर है उन्हें अब 700 की जगह 2100 और 10 एकड़ जमीन वाले पुजारियों का मानदेय 520 की जगह 1560 रुपए किया जाएगा.मानदेय एक जनवरी 2019से ही दिया जाएगा. बड़े मंदिरों में गौशाला बनाई जाएगी, ताकि लोग भगवान के दर्शन के साथ ही गायों की भी सेवा कर सकें.
सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है. प्रदेश की पवित्र नदियों को बचाने के लिए जल्द ही ट्रस्ट बनाया जाएगा. मां नर्मदा न्यास अधिनियम का गठन होगा जो स्वतंत्र वॉडी के रूप में काम करेगा.
नदियों में रेत की अवैध खुदाई, स्वच्छता सहित तमाम समस्याएं हल की जाएंगी.प्रदेश की चार प्रमुख नदियों नर्मदा, क्षिप्रा, ताप्ती, बेतवा की स्थिति चिंता जनक है. नदियों की स्थिति बेहतर करने के लिए न्यास काम करेगा. प्रदेश के बुज़ुर्गों को प्रयागराज में कुंभ यात्रा कराने का एलान सरकार पहले ही कर चुकी है. 3500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सरकार अपने खर्च पर कुंभ यात्रा कराएगी. वहां उनके लिए इंफ़ॉर्मेंशन सेंटर भी बनाया गया है.
कमलनाथ सरकार ने एक और वादा पूरा किया, पुजारियों का मानदेय 3 गुना बढ़ाया
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1616
Related News
Latest News
- यूपी पीईटी पास करने वालों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने पीईटी की वैधता बढ़ा दी है। अब हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी
- सुरक्षा कवच: गूगल यूएसबी डेटा एक्सेस बंद करने की तैयारी में
- प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को शाहरुख, दीपिका और करण जौहर ने बताया भारत की सॉफ्ट पावर को आगे बढ़ाने वाला मंच
- कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब – मुकेश अंबानी
- क्या Google Search का युग खत्म हो रहा है? पहली बार 90% से नीचे गिरा मार्केट शेयर
- एरिक ट्रंप की चेतावनी: “बैंक अगले 10 साल में खत्म हो सकते हैं” – ब्लॉकचेन को अपनाना समय की जरूरत
Latest Posts
