कमलनाथ सरकार का बदला हुआ वर्क कल्चर
सीएम सचिवालय में प्रकरणों के निपटारे की अवधि तय की
2 मार्च 2019। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नए वर्क कल्चर पर काम करना शुरू कर दिया हैं,अब प्रकरणों का निपटारा मिनटों और घण्टों में होगा।उन्होंने अपने सचिवालय में प्रकरणों के निपटारे की समयावधि तय कर दी है। ये प्रकरण सीएम मानिट के माध्यम से निपटाये जायेंगे।
इस संबंध में सभी विभागों को सूचना जारी कर दी गई है। विभागों को बताया गया है कि सीएम मानिट में जिन प्रकरणों में ए प्लस लिखा जायेगा उनका निराकरण 48 घण्टों के अंदर किया जाये। इसी प्रकार जिन प्रकरणों में ए लिखा जाये उनका निराकरण 7 दिन में किया जाये। जिन प्रकरणों में बी दर्ज किया जाये उनका निराकरण 15 दिवस में करना होगा। इसी प्रकार, ऐसे प्रकरण जिनमें सीएम मानिट की ओर से सी शब्द दर्ज किया जाये उनका निराकरण 20 दिवस में करें।
विभागों से कहा गया है कि यदि प्रकरण निर्माण कार्य से संबंधित हैं तो उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उन्हें हर विभाग में बनी स्थाई वित्त समिति-एसएफसी या प्रमुख सचिव वित्त विभाग की अध्यक्षता में बनी वित्त समिति-ईएफसी या मुख्य सचिव स्तर पर बनी परियोजना परीक्षण समिति-पीएससी से स्वीकृत करा कर शासन की मंजूरी हेतु भेजे जायें। यदि किसी प्रकरण में न्यायलयीन वाद हो तो इस आशय के दस्तावेज लगाकर प्रकरण शासन को भेजे जायें जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया जा सके।
(डॉ. नवीन जोशी)
अब मिनटों और घण्टों में निपटेंगी फाइलें...
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1759
Related News
Latest News
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत
- भारत की BRICS अध्यक्षता 2026: फोकस इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और लोगों पर केंद्रित नीति
- बुंदेलखंड के सबसे बड़े लोकगीत मंच 'बुंदेली बावरा' में नारी शक्ति ने रचा इतिहास, टीकमगढ़ की सविता राज रहीं विजेता
- इंडियनऑयल और मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन














