×

दिल्ली की चारु चौधरी ने जीता मिस राइजिंग वर्ल्ड का ताज

Location: Delhi                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 3335

Delhi: नई दिल्ली ! बॉलीवुड हो या फैशन इंडस्ट्रीस हो हर जगह अपनी विशिस्ट पहचान बनाकर दिल्ली का नाम रोशन कर रहीं है

बॉलीबुड प्रोडक्शन " अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा नई दिल्ली करोल बाग़ में Country First की थीम को लेकर मिस Rising World प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दिल्ली की बेटी ने अपने सौंदर्य और प्रतिभा के दम पर दिल्ली का नाम रोशन किया

दिलशाद गार्डन की charu choudhary ने इंटरनेशनल टाइटल मिस Rising world का खिताब जीता

इससे पहले ये खिताब का सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल की इंटरनेशनल मॉडल सुपर्णा ठाकुर के नाम था

मैं आप सभी से बिना शर्त और निस्वार्थ भाव से अपने माता-पिता से प्यार और सम्मान करने और इस दुनिया को रहने के लिए एक अद्भुत जगह बनाने का अनुरोध करती हूं। मिस चारु अपनी मां को धन्यवाद देते हुए कहती है मुझे प्यार करने वाली माँ मिली हैं जिसके लिए भगवान की आभारी हूं। मै उन सभी महिलाओ का सम्मान करती हू जिसने महिलाओं को व्यापक अधिकार दिए जिसके कारण महिलाए हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ खड़ी हैं

मिस चारु चौधरी ने B.A स्नातक हैं एव Spicejet Airlines मे काम करती हैं
चारु के पिता का नाम श्री अनिल कुमार है जो समाज सेवक है तथा माता गृहणी है
चारू भविष्य में गरीब देशवासियो के उत्थान के सामाजिक कार्य करना चाहती है और वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अमन गाँधी को देना चाहती हैं

Tags
Share

Related News

Latest News

Latest Tweets

mpinfo RSS feeds