Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 194
21 नवंबर 2025। मिस यूनिवर्स 2025 का ताज मेक्सिको की फातिमा बॉश के नाम रहा। यह जीत उस प्रतियोगिता में आई, जो इस बार स्कैंडल और ड्रामा की वजह से सुर्खियों में रही। प्री-पेजेंट मीटिंग में थाई पेजेंट डायरेक्टर के साथ हुई तीखी बहस के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने वॉकआउट कर दिया था। इस घटना ने फातिमा को अचानक फैन-फेवरेट बना दिया।
25 साल की फातिमा, जो एक ह्यूमनिटेरियन और वॉलंटियर हैं, को पिछले साल की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया केर थीलविग ने ताज पहनाया। मिस यूनिवर्स को ब्यूटी पेजेंट्स का “सुपर बाउल” कहा जाता है और हर साल करोड़ों दर्शक इसे लाइव देखते हैं। हर देश अपने प्रतिनिधि लोकल पेजेंट्स के जरिए चुनता है, जिन्हें मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन का लाइसेंस मिलता है।
कौन रहे टॉप पर?
थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं। वेनेज़ुएला की स्टेफ़नी अबासली, फिलीपींस की अहतीसा मनालो और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। थाईलैंड, जहां इस बार पेजेंट आयोजित हुआ, एशिया में सबसे सक्रिय और बड़ा पेजेंट मार्केट माना जाता है।
भारत की मनिका विश्वकर्मा ने कैसे किया प्रदर्शन?
22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा राजस्थान से आती हैं और इस बार भारत की ओर से मंच पर उतरीं। सिर्फ ग्लैमर या रैंप वॉक पर निर्भर रहने के बजाय उन्होंने अपनी तैयारी को तीन हिस्सों में बांटा—बुद्धिमत्ता, सामाजिक जागरूकता और उद्देश्य-आधारित मॉडलिंग।
उनकी पहल ‘न्यूरोनोवा’, जो न्यूरोडायवर्सिटी पर जागरूकता बढ़ाती है, मिस यूनिवर्स संगठन के सोशल इम्पैक्ट एजेंडा से मजबूती से जुड़ी रही।
प्रारम्भिक राउंड में उनकी वॉक और स्टेज उपस्थिति की खूब तारीफ हुई। वहीं उनका गोल्डन नेशनल कॉस्ट्यूम, जो बौद्ध दर्शन से प्रेरित था, सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बना।
विवादों में घिरा रहा मिस यूनिवर्स 2025
मनिका का सफर इसलिए भी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि पूरा इवेंट लगातार विवादों से भरा हुआ था। फाइनल से कुछ घंटे पहले ही जज और संगीतकार उमर हार्पूच ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जूरी के एक सदस्य का एक कंटेस्टेंट से संबंध है और टॉप-30 पहले से तय कर दिए गए थे। इसके बाद एक और जज ने अचानक पैनल छोड़ दिया, जिससे प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए।
इन सबके बीच भी मनिका ने भारत की ओर से गरिमापूर्ण और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई।














